बिहारशरीफ : हाथ में एटीएम सुरक्षित था. फिर भी साइबर ठगों ने बैंक के खाते से 36 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी के शिकार राजीव रंजन नोएडा में सीआइएसएफ के जवान हैं. पीड़ित का घर दीपनगर थाने के दारोगा बिगहा गांव है.
Advertisement
हाथ में एटीएम कार्ड, खाते से निकल गये 36 हजार
बिहारशरीफ : हाथ में एटीएम सुरक्षित था. फिर भी साइबर ठगों ने बैंक के खाते से 36 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी के शिकार राजीव रंजन नोएडा में सीआइएसएफ के जवान हैं. पीड़ित का घर दीपनगर थाने के दारोगा बिगहा गांव है. ठगी की आपबीती सुनाते हुए पीड़ित राजीव ने बताया कि बिहार थाने […]
ठगी की आपबीती सुनाते हुए पीड़ित राजीव ने बताया कि बिहार थाने के कचहरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में उनका खाता है. बीते 30 अप्रैल की संध्या 7 से 9 बजे के बीच उनके बैंक खाते से 36 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
बैंक में पूछताछ करने पर पता चला है कि उनके खाते से राजस्थान की किसी एटीएम से रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीड़ित ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वह पहले दीपनगर थाना गये थे, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
इधर, बिहार थाने में संपर्क किया गया तो प्राथमिकी के लिए उन्हें दीपनगर थाना भेज दिया गया. पीड़ित ने बताया कि वह खुद के साथ धोखाधड़ी मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दो दिनों से दीपनगर से बिहार थाने का छह से अधिक बार चक्कर लगा चुके हैं. उनकी बात को कोई पुलिस पदाधिकारी सुन नहीं रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement