बिहारशरीफ : तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने बाइक सवार मां-बेटे को बुरी तरह से रौंद दिया. इसमें मां की मौत हो गयी, जबकि पुत्र जख्मी हो गया. यह घटना बेना थाने के चुड़ावन बीघा फोरलेन पर सोमवार की देर संध्या घटी. मृतका पटना जिले के आलमगंज थाने के गुलजारबाग दादर मंडी निवासी बबलू चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी थी. परिजनों ने बताया कि बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा धाम पर सोमवार को सुनीता देवी की भतीजी की पुत्री की शादी थी.
इसी शादी समारोह में वह भाग लेने के लिए पटना से अपने पुत्र मोनू कुमार के साथ बिहारशरीफ आ रही थी. लेकिन, रास्ते में चुड़ामन बिगहा फोर लेन पर एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे सुनीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जख्मी पुत्र मोनू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने मोनू को पटना रेफर कर दिया है. बेना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
तीन वर्ष पहले सुनीता के पति की हो चुकी है मौत : परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पहले सुनीता के पति बबलू चौधरी की मौत घर में बोरसी तापने के क्रम में झुलसने से हो गयी थी. पिता की मौत को उनके बच्चे भुला भी नहीं पाये थे कि अचानक मां भी सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठी. बता दें कि मृत सुनीता के कुल पांच पुत्र हैं. इधर, सुनीता की मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया.