बिहारशरीफ : सरेआम युवती से छेड़खानी करते युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर बाजार में यह घटना सोमवार की देर संध्या घटी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवती अपने मां के साथ बाजार में कुछ जरूरी समान खरीदकर घर जा रही थी. इसी दौरान बाजार में युवक युवती से छेड़खानी करने लगा. इसके बाद युवती एवं उसकी मां ने युवक को पकड़कर दो थप्पड़ जड़ दिया. दो महिलाओं से युवक को पिटते देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गयी और भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने भी युवक की घुनाई कर दी.
इधर, थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक बिहार थाना के शेरपुर मोहल्ला निवासी विक्की कुमार नशे में धुत पाया गया है. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.