बिहारशरीफ : पावापुरी मेडिकल कॉलेज (विम्स) में ऑपरेशन के बाद कुष्ठ दिव्यांग रोगियों को पोस्ट फिजियोथेरेपी की सेवा शुरू की गयी है. पिछले दिनों जिले के चिह्नित नौ कुष्ठ दिव्यांग रोगियों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर आरसीएस ऑपरेशन विशेषज्ञों द्वारा किया गया था.
Advertisement
विम्स में मरीजों का पोस्ट फिजियोथेरेपी शुरू
बिहारशरीफ : पावापुरी मेडिकल कॉलेज (विम्स) में ऑपरेशन के बाद कुष्ठ दिव्यांग रोगियों को पोस्ट फिजियोथेरेपी की सेवा शुरू की गयी है. पिछले दिनों जिले के चिह्नित नौ कुष्ठ दिव्यांग रोगियों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर आरसीएस ऑपरेशन विशेषज्ञों द्वारा किया गया था. जिला लेप्रोसी निवारण कार्यालय के चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने […]
जिला लेप्रोसी निवारण कार्यालय के चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार को विभाग के स्टेट अधिकारी आशीष वाग व फिजियोथेरेपी विम्स पावापुरी जाकर संबंधित मरीजों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद संबंधित मरीजों को पोस्ट फिजियोथेरेपी चिकित्सा सेवा शुरू की गयी. यह पोस्ट फिजियोथेरेपी सेवा रोगियों को लगातार तीन सप्ताह उपलब्ध करायी जायेगी.
यह सेवा विभाग की ओर से मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है. पोस्ट फिजियोथेरेपी का मुख्य उद्देश्य है कि ऑपरेशन के बाद ऑपरेशन वाले अंगों को सुचारु करना. उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का ऑपरेशन किया गया है उन सभी रोगियों को विभाग की ओर से देय प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि उक्त राशि से रोगी अपने घर पर पौष्टिक आहार ले सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement