बिहारशरीफ : नगर थाना पुलिस जांच कर रही है कि चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार अजीत के बाइक चोर गिरोह से कनेक्शन तो नहीं है. दरअसल, तलाशी में अजीत के पास से पुलिस के हाथ एक मास्टर चाबी हाथ लगी है. इस चाबी से किसी भी बाइक को पलक झपकते ही खोला जा सकता है.
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार चोर का पुलिस खंगाल रही है कनेक्शन
बिहारशरीफ : नगर थाना पुलिस जांच कर रही है कि चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार अजीत के बाइक चोर गिरोह से कनेक्शन तो नहीं है. दरअसल, तलाशी में अजीत के पास से पुलिस के हाथ एक मास्टर चाबी हाथ लगी है. इस चाबी से किसी भी बाइक को पलक झपकते ही खोला जा सकता […]
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की संध्या क्षेत्र के गढ़पर देकुली घाट के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर बाइक को तेजी से भगाने लगा, लेकिन मौके पर वहां पुलिस जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अजीत कुमार उर्फ पैदल यादव बनौलिया मुहल्ले का निवासी है. अजीत नशे में धुत पाया गया. मांगे जाने पर बाइक के कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर सका. पूछताछ व छानबीन में पता चला है कि बाइक चोरी की थी. उन्होंने बताया कि अजीत पहले भी आर्म्स एक्ट के आरोप में जेल जा चुका है.
पूछताछ के बाद गिरफ्तार अजीत के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आशंका है कि अजीत बाइक चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच में अजीत के शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद अजीत के विरुद्ध चोरी व उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement