लखीसराय के रहनेवाले थे दारोगा, नूरसराय थाने में थे पदस्थापित
बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय थाने के दारोगा पवन सिंह को रात्रि गश्ती के दौरान तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. हादसे में दारोगा का एक पैर धड़ से अलग हो गया था. 45 वर्षीय एएसआइ पवन सिंह 2017 से नूरसराय थाने में पदस्थापित थे.
वे लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाने के नंदनामा गांव निवासी स्वर्गीय तारिणी कुमार सिंह के पुत्र थे. घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब दो बजे एएसआइ पवन अन्य सिपाहियों के साथ नूरसराय अस्पताल के समीप रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया.
घटना के तुरंत बाद जख्मी एएसआइ को इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में लाया गया. लेकिन, वहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पाकर एसपी नीलेश कुमार, सदर डीएसपी इमरान परवेज, विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, नूरसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार व भागन बिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.