13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी कारणों से एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द

गढ़हारा : तकनीकी कारणों से रेल परिचालन की व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निरस्तीकरण,आंशिक निरस्त व फेरों में कमी करते हुए रेलवे ने अगले 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक गाड़ियों को निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण एवं फेरों में व गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन 12018-19 का विस्तार किया गया है. मालूम हो कि बरौनी जंक्शन से […]

गढ़हारा : तकनीकी कारणों से रेल परिचालन की व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निरस्तीकरण,आंशिक निरस्त व फेरों में कमी करते हुए रेलवे ने अगले 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक गाड़ियों को निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण एवं फेरों में व गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन 12018-19 का विस्तार किया गया है.

मालूम हो कि बरौनी जंक्शन से होकर गुजरने वाली पूर्ण रूप से निरस्त की गयी गाड़ियां 14523 अप बरौनी जंक्शन से अंबाला जाने वाली ट्रेन 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक परिचालन रद्द रहेगी.
वहीं डाउन 14524 अंबाला से बरौनी जंक्शन आने वाली 2 से 13 अप्रैल तक परिचालन नहीं होगा. 14673 अप जयनगर-अमृतसर 01 से 15 अप्रैल तक परिचालन रद्द रहेगी. वहीं डाउन 14674 अमृतसर से जयनगर आने वाली गाड़ी 02 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
15209 अप सहरसा से अमृतसर जाने वाली 01 से 15 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. जबकि 15210 डाउन अमृतसर से सहरसा आने वाली 01 से 16 अप्रैल तक गाड़ी कैंसिल कर दी गयी है. वहीं 15715 अप किशनगंज से अजमेर जंक्शन जाने वाली ट्रेन दो से 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. जबकि 15716 डाउन अजमेर जंक्शन से किशनगंज जाने वाली गाड़ी चार से 16 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
गाड़ियों के फेरों में कमी के विस्तार को लेकर 15273 अप रक्सौल से आनंद बिहार मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलने वाली गाड़ी 2 ,4 , 6 , 9 , 11 एवं 13 अप्रैल तक परिचालन निरस्त रहेगी. 15274 डाउन आनंद विहार से रक्सौल आने वाली गाड़ी बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार 3 , 5 , 7 , 10 , 12 एवं 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.
वहीं 15211 अप दरभंगा से अमृतसर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 01, 3, 5 , 8 , 10 , 12 एवं 15 अप्रैल तक परिचालन रद्द रहेगी.15212 डाउन अमृतसर से दरभंगा बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली गाड़ी 3 , 5 , 7 , 10 ,12 एवं 14 अप्रैल तक परिचालन निरस्त रहेगी. वहीं 15483 महानंदा एक्सप्रेस अप अलीपुरद्वार से दिल्ली मंगलवार, गुरुवार,शनिवार व रविवार को जाने वाली 2 , 4 , 6 , 7 , 9 , 11 ,13 एवं 14 अप्रैल तक परिचालन नहीं होगी.
जबकि 15484 डाउन दिल्ली से अलीपुरद्वार सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को आने वाली चार , छह , आठ , नौ , 11 ,13 , 15 एवं 16 अप्रैल तक उक्त ट्रेन का परिचालन निरस्त रहेगी. इस आशय की जानकारी मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक हाजीपुर ने दी है. मालूम हो कि 15713 / 14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 अप्रैल (बुधवार ) को फ्रंट कॉनवे परिचालन के कारण निरस्त रहेगी. वहीं 63273 बरौनी-मोकामा मेमू पैसेंजर भी 3 अप्रैल को रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें