Advertisement
ट्रक के धक्के से सरमेरा के वृद्ध की मौत, दो लोग जख्मी
बिहारशरीफ/मोकामा : ट्रक के धक्के से सोमवार को 65 वर्षीय सूबेलाल यादव की जान चली गयी. वहीं एक ही परिवार के दो अन्य लोग नरेश यादव (35) और दिलखुश (12) जख्मी हो गये. यह घटना हथिदह थाना के बाटा मोड़ एनएच 31 पर हुई. नालंदा के सरमेरा थाने के ससौर गांव निवासी सूबेलाल व दो […]
बिहारशरीफ/मोकामा : ट्रक के धक्के से सोमवार को 65 वर्षीय सूबेलाल यादव की जान चली गयी. वहीं एक ही परिवार के दो अन्य लोग नरेश यादव (35) और दिलखुश (12) जख्मी हो गये. यह घटना हथिदह थाना के बाटा मोड़ एनएच 31 पर हुई. नालंदा के सरमेरा थाने के ससौर गांव निवासी सूबेलाल व दो अन्य बाइक से सिमरिया घाट जा रहे थे.
इस दौरान गलत साइड में आकर ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में सूबेलाल ट्रक के नीचे चले गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि घायल बाइक सवार दो अन्य लोगों को पुलिस ने अविलंब अस्पताल पहुंचाया.
इससे दोनों की जान बच गयी. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. मुंडन संस्कार के लिए मृतक के परिवार के अन्य कई सदस्य भी पिकअप वैन से सिमरिया घाट जा रहे थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर परिजनों की चीख -पुकार मच गयी.
पुलिस ने किसी तरह समझा -बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानेदार ने बताया कि ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाटा मोड़ पर बनाया गया डिवाइडर खतरनाक साबित हो रहा है. इससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है. यहां पर दो दिन पहले भी हादसा हुआ था. हालांकि, बाइक सवार की किसी तरह जान बच गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement