Advertisement
संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारी
बिहारशरीफ/हरनौत : जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के हृदन बिगहा गांव में चाचा ने अपने ही भतीजा को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गोली सीधे छोटू महतो के सीने में लगी है लेकिन इलाज के दौरान जख्मी की मौत पीएमसीएच में हो गयी. यह घटना मंगलवार की देर संध्या घटी. मृतक हृदन […]
बिहारशरीफ/हरनौत : जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के हृदन बिगहा गांव में चाचा ने अपने ही भतीजा को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गोली सीधे छोटू महतो के सीने में लगी है लेकिन इलाज के दौरान जख्मी की मौत पीएमसीएच में हो गयी. यह घटना मंगलवार की देर संध्या घटी. मृतक हृदन बिगहा गांव निवासी 35 वर्षीय छोटू महतो है.
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित चाचा अर्जुन महतो के दामाद सोनू महतो को धर दबोचा है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दाह- संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
जमीन बंटवारे से असंतुष्ट थे गोतिया : सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले आरोपित अर्जुन महतो ने जमीन का बंटवारा कर दिया था लेकिन इस बंटवारा से उनके गोतिया के लोग असंतुष्ट थे.
मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्यारोपित अर्जुन महतो ने दो शादी की थी लेकिन अर्जुन की एक पत्नी पति से नाराज एवं उनके विरुद्ध चल रही थी. ऐसे में चाचा अर्जुन को शक था कि उनका भतीजा छोटू महतो उनकी दूसरी पत्नी को उनके विरुद्ध कान भर रहा है. इसी खुन्नस में चाचा अर्जुन ने मंगलवार की देर संध्या अपने भतीजा छोटू के सीने में गोली उतार दी.
हत्यारोपित चाचा का दामाद चढ़ा पुलिस के हत्थे : तेलमर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार घटना की सूचना पाते ही दलबल के साथ हृदन बिगहा गांव पहुंचे. तत्पश्चात, जख्मी को इलाज के लिए हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
इधर, पटना में इलाज के दौरान जख्मी छोटू ने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित चाचा अर्जुन के दामाद सोनू महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि हत्यारोपित अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement