मानपुर थाने के धनुकी गांव में हुई घटना
Advertisement
पानी गिराने के विवाद में पूर्व वार्ड सदस्य जख्मी
मानपुर थाने के धनुकी गांव में हुई घटना आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. घटना सोमवार की सुबह आठ बजे घटी. जख्मी धनुकी गांव निवासी सतीश पासवान के 29 वर्षीय पुत्र कमलेश पासवान पूर्व […]
आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. घटना सोमवार की सुबह आठ बजे घटी. जख्मी धनुकी गांव निवासी सतीश पासवान के 29 वर्षीय पुत्र कमलेश पासवान पूर्व वार्ड सदस्य हैं. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
जख्मी ने बताया कि घटना के दिन वह अपने घर पर बैठे थे. इसी दौरान गांव के ही राम पदारथ पासवान अपने पांच-छह सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंचे. तत्पश्चात, उन्हें नाली में पानी गिराने पर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद गाली-गलौज का उन्होंने विरोध किया तो उनलोगों ने उन्हें लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मारपीट कर जख्मी कर दिया.
जख्मी ने बताया कि इस संबंध में कुल चार लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. अभी तक किसी की गिफ्तारी नहीं होने से खतरे का अंदेशा है़ इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपित जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement