31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ : 127 गोलियों के साथ अपराधी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद

मुंगेर से गोलियां खरीद कर ले जा रहा था नालंदा बाढ़/बिहारशरीफ : बेलछी थाने के जाफरचक मोड़ के पास सोमवार को मेन रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से 127 कारतूस के साथ एक नया विंडोलिया, पिस्टल रखने का लेदर कवर, 34,860 रुपये व 500 के तीन पुराने नोट भी बरामद किये […]

मुंगेर से गोलियां खरीद कर ले जा रहा था नालंदा
बाढ़/बिहारशरीफ : बेलछी थाने के जाफरचक मोड़ के पास सोमवार को मेन रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से 127 कारतूस के साथ एक नया विंडोलिया, पिस्टल रखने का लेदर कवर, 34,860 रुपये व 500 के तीन पुराने नोट भी बरामद किये गये.
वहीं जांच के दौरान तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गये. पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार तीन में से एक को पकड़ लिया,जबकि दो बदमाश भाग निकले. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली की बेलछी थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियों पर सवार कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं.
इस पर पुलिस ने जाफरचक मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां से गुजर रही सफेद रंग की स्कॉर्पियों को पुलिस ने जांच के लिए रोका, तो तीन लोग उतर पर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले. पकड़े गये बदमाश की पहचान नालंदा जिले हरनौत ओपी अंतर्गत सागरपुर गांव निवासी श्रवण प्रसाद के पुत्र घनश्याम कुमार के रूप में हुई है.
वहीं भागने वाले दूसरे शख्स की पहचान हरनौत थाने के अंबेडकर नगर निवासी राजाराम यादव के पुत्र रुदल यादव के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पायी है. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को लेकर आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी नालंदा पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.
रिटायर फौजी भी है शामिल :
पुलिस को जानकारी मिली है कि गोली खरीदने के पीछे एक रिटायर्ड फौजी का भी हाथ है, जिसकी पहचान की जा रही है. एएसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बाढ़ अनुमंडल के सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ायी गयी है.
तीन दिन पहले भी मिला था हथियार: पुलिस ने चार दिन पूर्व ही एएसपी के नेतृत्व में बाढ़ थाने के सलारपुर गांव में पुलिस राइफल बरामद की थी, जबकि दो देशी कट्टे और 47 गोलियां भी बरामद की गयी थीं. इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
फरार आरोपित है शराब कारोबारी :
इस मामले में फरार आरोपित के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह अवैध शराब का बड़ा कारोबारी है. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि आरोपित घनश्याम ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह कारतूस मुंगेर से खरीद कर अपने घर ले जा रहा था. उसके भाई की शादी है. हवाई फायर करने के लिए उसने कारतूस खरीदा था. इस बात की भी जानकारी जुटायी जा रही है कि किसके लाइसेंस पर गोलियां खरीदी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें