बिहारशरीफ : एक युवक खुद सिपाही है. लेकिन, उसने दूसरे युवक को दारोगा बनाने का झांसा दिया. तत्पश्चात, इसके एवज में चार लाख रुपये की ठगी कर ली. दरअसल, ठगी का यह मामला सिलाव थाना क्षेत्र के जुनेदी गांव से जुड़ा है. ठगी के शिकार युवक धालू प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र संजय कुमार है. जबकि, ठगी करने वाले वाला युवक एवं आरोपी रौशन कुमार है. रौशन भागलपुर में सिपाही के पद पर कार्यरत है. संयोग यह है कि दोनों जुनेदी गांव के और एक- दूसरे के पड़ोसी भी हैं. मामले का भंडाफोड़ तब हुआ, जब बिहार थाना पुलिस ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित व जख्मी संजय का बयान कलमबद्व कर प्राथमिकी दर्ज की.
रुपये मांगने पर पीड़ित का सिर फोड़ा
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह पीड़ित संजय आरोपी रौशन के घर पर गया था. तत्पश्चात, दो वर्ष पूर्व लिये गये चार लाख रुपये लौटाने को कहा. पीड़ित ने बताया कि आरोपी रौशन ने मुझे दारोगा बनाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठग लिया था. इसी रुपये को मैं आरोपी संजय के घर मांगने गया था. लेकिन, रौशन रुपये देने में टाल मटोल करने लगा. इस दौरान आरोपी रौशन आग बबूला हो गया. तत्पश्चात, रौशन ने अपने छह सहयोगियों के साथ मुझे धारदार हथियार मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर, हो हल्ला सुनने पर संजय के परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
4 को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज
बिहार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर कुल चार लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चूंकि, यह मामला सिलाव थाना से जुड़ा है. इसलिए प्राथमिकी को वहां स्थानांतरित कर दिया गया है. इधर, सिलाव थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पूर्व की रंजिश का प्रतीत हो रहा है.