बिहारशरीफ : बिहार के बिहार शरीफ जिला के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नालंदा कॉलोनी मोहल्ले में हथियारों से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर डाका डाल करीब छह लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है. पीड़ित शशि भूषण प्रसाद नालंदा समाहरणालय में क्लर्क हैं. पीड़ित ने बताया कि घर में परिवार के सिर्फ तीन सदस्य ही मौजूद थे. बीती रात्रि करीब तीन बज रहे थे. घर में मौजूद उनके परिवार के सभी लोग रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सो रहे थे. घर का बाहरी दरवाजा भी बंद था. लेकिन मकान के ऊपरी मंजिल निर्माणाधीन था. इसलिए ऊपरी निर्माणाधीन मंजिल से मकान के अंदर प्रवेश करने का रास्ता खुला था. बदमाशों ने इसी रास्ते का फायदा उठाते हुए बगल के मकान वाली छत से मेरे मकान के अंदर प्रवेश कर गये.
पीड़ित ने बताया कि घर में अंदर दाखिल सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. अंदर आते ही बदमाशों ने सभी लोगों को बारी-बारी से बंधक बना लिया. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक एक-एक कमरे की तलाशी लेते रहे. परिवार वालों से नगद व जेवरात के बारे में पूछताछ की. इसके बाद बड़े ही आराम से कमरे के आलमीरा और बक्से से नगद रुपये व जेवरात निकाल कर समेटते रहे. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने करीब ढाई लाख रुपये नगद और उतने केही जेवरात समेत कई अन्य बेशकीमती सामानों को लूटकर चंपत हो गये.
पीड़ित गृहस्वामी के परिजनों ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद हमलोगों ने घर का बाहरी दरवाजा खोलना चाहा. लेकिन यह दरवाजा बाहर से बंद था. आशंका है कि लूटपाट के बाद बाहर निकलने के बाद बदमाशों ने मेरे घर के बाहर का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद हमलोगों ने रात्रि में ही लहेरी थाना पुलिस को सूचना दी. इधर, थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पूछताछ में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की बात सामने आयी है. पीड़ित ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संदिग्ध बदमाशों की पहचान की जा रही है. घटनास्थल और इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.