नालंदा : बिहारशरीफ जिला के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित गोनावां रोड मोड़ के समीप एनएच 31 पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. धीरे-धीरे आग गाड़ी के पूरे इंजन में फैल गयी. यात्री सुदामा कुमार ने बताया कि अपने गांव कोलावां से सवार होकर परिवार के साथ चंडी थाना क्षेत्र के बदौरा गांव जा रहे थे. उन्हें अपने गांव से कल्याण बिगहा से होते हुए रघुवंशी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराकर चंडी मोड़ हरनौत से होते हुए बड़ौरा गांव जाना था. तभी रास्ते में गोनावां मोड़ के समीप अचानक गाड़ी में आग लग गयी. जिससे गाड़ी बुरी तरह जल गया. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. बाजार में मौजूद लोगों ने डब्बे में पानी लाकर आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की मद्द से आग को बुझाया. स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी पर सवार सभी लोग अपनी जान गाड़ी से कूद कर बचाया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण आग लगी है. पुरानी गाड़ी इंडिका जिसका निबंधन संख्या बीआर 01 सीसी 8666 है. पूर्व में भी इस तरह की बड़ी घटना हरनौत बाजार में हो चुकी है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी चलती बस बाबा रथ में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. जिसमें तत्काल बाबा रथ का परमिट भी रद्द कर दी गयी थी. जलती बस से अधिकतर यात्री कूदकर जान बचाया था.