21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ, स्थापना ने प्रधानाध्यापकों को दिये कई निर्देश

समय सीमा के भीतर खरीद नहीं करने पर होगी कार्रवाई बिहारशरीफ : स्थानीय सोगरा प्लस टू हाईस्कूल के सभागार में मंगलवार को जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरिंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीपीओ अरिंजय कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा उपस्कर तथा प्रयोगशाला उपकरण की खरीद […]

समय सीमा के भीतर खरीद नहीं करने पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : स्थानीय सोगरा प्लस टू हाईस्कूल के सभागार में मंगलवार को जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरिंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीपीओ अरिंजय कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा उपस्कर तथा प्रयोगशाला उपकरण की खरीद के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि का सदुपयोग करें. उपस्करों तथा प्रयोगशाला उपकरणों की गुणवत्ता का खरीदारी में अवश्य ध्यान रखें. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय के बच्चों को प्रयोगशाला का नियमित रूप से उपयोग करें ताकि बच्चों को प्रयोगशाला का लाभ मिल सके. सभी माध्यमिक विद्यालयों को उपस्कर तथा प्रयोगशाला उपकरणों की खरीदारी 10 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीपीओ ने विद्यालयों में लाउडस्पीकर खरीद की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अब तक मात्र लगभग आधा विद्यालयों में ही लाउडस्पीकर खरीदे गये हैं.
इससे विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान होने वाली प्रार्थना, गांधी कथा वाचन तथा अन्य गतिविधियों का प्रसारण नहीं हो सका है. प्रधानाध्यापकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी माध्यमिक विद्यालय 10 दिनों के भीतर लाउडस्पीकर की खरीद अवश्य कर लें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बैठक में 13 सितंबर को होनेवाली जिलास्तरीय रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता की तैयारियों का भी जायजा लिया गया. इस अवसर पर रमसा के अधिकारी अभय कुमार, पुण्जय कुमार, पप्पू राजा, विभूति कुमार व 170 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें