Advertisement
ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
आरोपित पर कार्रवाई का मिला आश्वासन तब शांत हुए ग्रामीण बिहारशरीफ : मवेशी चराने के विवाद में रविवार को एक युवक के साथ मारपीट की गयी. इससे दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एनएच 31 पर पहुंच गये और चकरसलपुर मोड़ के समीप जाम कर दिया. […]
आरोपित पर कार्रवाई का मिला आश्वासन तब शांत हुए ग्रामीण
बिहारशरीफ : मवेशी चराने के विवाद में रविवार को एक युवक के साथ मारपीट की गयी. इससे दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एनएच 31 पर पहुंच गये और चकरसलपुर मोड़ के समीप जाम कर दिया. चकरसलपुर गांव निवासी व युवा जदयू के नेता गुड्डू कुमार कुशवाहा चकरसलपुर मोड़ के पास स्थित बजरंगबली के मंदिर के समीप खड़े थे. इसी दौरान वहां एक युवक आया और दो दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में की गयी शिकायत पर अपना विरोध प्रकट करने लगा, जिसे गुड्डू ने गलत बताया. इस पर युवक ने पास खड़े दो अन्य युवकों को बुलाकर लाठी-डंडे व ईंट से गुड्डू की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे जख्मी हो गये.
उपचार के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. इधर, घटना से चकरसलपुर के ग्रामीण उत्तेजित हो गये. बड़ी संख्या में चकरसलपुर गांव के बच्चे, महिलाएं व पुरुष लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और एनएच 31 को चकरसलपुर मोड़ के पास जाम कर दिया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि गगनदीवान मुहल्ले के कुछ लोगों द्वारा चकरसलपुर के लोगों की फसल चरा दी जाती है, जिसका विरोध करने पर मारपीट की जाती है. इसकी शिकायत थाने में की जाती है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि रविवार को भी मारपीट की घटना हुई. इसके दो दिन पूर्व भी गगनदीवान के लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से गगनदीवान के लोगों का मन काफी बढ़ गया है. जब भी चकरसलपुर गांव का कोई व्यक्ति अकेला होता है तो गगनदीवान के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं.
नाराज ग्रामीणों ने एनएच 31 को घंटों जाम रखा. सूचना मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास करने लगे.
डीएसपी ने नाराज ग्रामीणों को आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए. जाम के कारण एनएच 31 पर चकरसलपुर मोड़ के पास दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम हटने के बाद इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन फिर से चालू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement