15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चादरपोशी कर सीएम ने की देश व राज्य के तरक्की की दुआएं

बिहारशरीफ : स्थानीय बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहब के आस्ताने पर लगने सालाना चिरागा मेला शुरू हो गया. पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने हजरत मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी की. चादरपोशी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सूबे की देश व सूबे की तरक्की अमन-चैन,खुशहाली,एवं समृद्धि की दुआ की. चादरपोशी के बाद […]

बिहारशरीफ : स्थानीय बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहब के आस्ताने पर लगने सालाना चिरागा मेला शुरू हो गया. पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने हजरत मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी की. चादरपोशी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सूबे की देश व सूबे की तरक्की अमन-चैन,खुशहाली,एवं समृद्धि की दुआ की. चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. प्रदर्शनी में लगे सरकार की विभिन्न विकासातमक व कल्याणकारी योजनाओं का अवलोकन किया.

सूचना व जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में ही उन्होंने चार विद्यार्थियों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया.
चार विद्यार्थियों को कुशल युवा प्रोग्राम के प्रशिक्षण के उपरांत दिये जाने वाले प्रमाणपत्र भी प्रदान किया. मो इकबाल, अमजद इमाम, मो मोहतशीम, मो श्यान को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व सीरत अली, अमीर इकबाल व आयशा आफरीन आदि को कुशल युवा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री ने सूचना व जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी की प्रशंसा की व कहा कि इस प्रदर्शनी में आकर लोग सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानेंगे व उसका लाभ उठायेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री खानकाहा मोआजन्म भी गये.
चादरपोशी के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार भी साथ थे. कई साल के बाद भाजपा विधायक सीएम नीतीश कुमार के साथ नजर आये. चादरपोशी के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पीर साहब, जदयू के वरीय नेता एवं बिहार राज्य खाद्य भंडार निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ विपीन कुमार यादव, भाजपा नेता अविनाश मुखिया, प्रदेश जदयू बुनकर प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती, जदयू नेता अाशीष चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. मेले को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें