जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों ने की तैयारी
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, लाखों लोग करेंगे योग
जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों ने की तैयारी बिहारशरीफ : योग से मिलने वाले लाभों से आज हर कोई परिचित है. कमोबेश अधिकांश स्त्री-पुरूष और बच्चे योग करने में रूचि रखते हैं. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने को लेकर जिलेवासियों में भारी उत्साह है. हर व्यक्ति गुरुवार की सुबह योग में शामिल […]
बिहारशरीफ : योग से मिलने वाले लाभों से आज हर कोई परिचित है. कमोबेश अधिकांश स्त्री-पुरूष और बच्चे योग करने में रूचि रखते हैं. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने को लेकर जिलेवासियों में भारी उत्साह है. हर व्यक्ति गुरुवार की सुबह योग में शामिल होने के लिए जगह तथा टीम का चयन कर चुके हैं. जिला प्रशासन के द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा पहले ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व विद्यालय प्रधानों को पत्र जारी कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
निर्देश के आलोक में जिले के सभी पंचायतों व प्रखंडों में बच्चों को योग कराने के लिए खेल का मैदान के साथ-साथ योग प्रशिक्षक का भी चयन कर लिया गया है. गुरुवार की सुबह सात बजे से आठ बजे तक प्रथम कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामसागर सिंह ने बताया कि इस संबंध में बताया कि योग स्वस्थ रहने की एक प्राचीन व्यायाम है, जो मनुष्य को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है. इधर पतंजलि योग समिति द्वारा भी शहर के कई स्थलों पर गुरुवार को योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गयी है. बिहार आयुष चिकित्सा संघ नालंदा के द्वारा 21 जून को रांची रोड, दुर्गा स्थान के निकट कुशवाहा भवन, भैंसासुर में योग कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.
इसी प्रकार जिले के कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर योग शिविर आयोजित किये जायेंगे. जिले के निजी विद्यालयों द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों के लिए अपने-अपने विद्यालय परिसर में ही योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
शहर के इन स्थलों पर होगा योग कार्यक्रम
– श्रम कल्याण केंद्र का मैदान
– सोगरा हाईस्कूल का मैदान
– कुशवाहा धर्मशाला भैंसाुसर, रांची रोड
– शहर के प्रमुख स्कूल-काॅलेजों में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement