Advertisement
नौ जोनों में बांटा मलमास मेला क्षेत्र
बिहारशरीफ : देश-विदेश में चर्चित मलमास मेला कुछ दिन में ही शुरू होने वाला है. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिये मेले को नौ जोनों में विभक्त किया गया है. पहली बार नजरी नक्शा बनाकर जोन में पूरे मेला क्षेत्र की सीमा तय की गयी है. नजरी नक्शा में दर्शाया गया है कि कौन जोन […]
बिहारशरीफ : देश-विदेश में चर्चित मलमास मेला कुछ दिन में ही शुरू होने वाला है. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिये मेले को नौ जोनों में विभक्त किया गया है. पहली बार नजरी नक्शा बनाकर जोन में पूरे मेला क्षेत्र की सीमा तय की गयी है. नजरी नक्शा में दर्शाया गया है कि कौन जोन सबसे भीड़ वाला होगा. उस जोन में किस तरह की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी है.
राजगीर मलमास मेला के लिये बनने वाले एप में इसको शामिल किया जायेगा. बताया जाता है कि डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश पर नक्शा डीआरडीए के सहायक अभिंयता विनोद कुमार सिंह के द्वारा बनाया गया है. मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिये हर जोन की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गयी है. मेला क्षेत्र के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर नजरी नक्शा तैयार कराया गया है. नजरी नक्शा से अधिकारी सहजता से समझ पायेंगे कि किस जोन में कौन क्षेत्र आता है. सबसे चुनौती वाले क्षेत्र खासकर ब्रह्मकुंड है. इस जोन में मेला नियंत्रण कक्ष से लेकर छह बेड का अस्पताल, अगिनशमन दल का पंडाल भी होगा. मेले की तैयारियों को डीएम मॉनीटर कर रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये भी लोगों को उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है. शाही स्नान के दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है. संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 मई को मलमास मेला का उद्घाटन करेंगे. सीएम के 15 मई को ही राजगीर पहुंचने की संभावना है.
भव्य होगी संध्याकालीन महा आरती : राजगीर मलमास मेले में की जा रही तैयारियों के संदर्भ में पंडा समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी की बैठक हुई. जिला गोपनीय शाखा में हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने चल रहे सभी कार्यों का जायजा लिया. जहां-जहां कामों को और तेज करने की जरूरत है, उससे संबंधित पदाधिकारियों को गति और बढ़ाने को कहा. वैतरणी एवं सरस्वती नदी के घाट पर चल रहे सफाई कार्य के अलावा श्रद्धालुओं के चढ़ने उतरने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी सब कुछ समुचित तरीके से व्यवस्थित करने को कहा गया. पंडा समिति के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सरस्वती एवं वैतरणी नदी के किये जा रहे सफाई कार्य तथा उसमें पानी भरने से संबंधित कार्यों को अपनी निगरानी में समय पर पूरा कराने का निर्देश राजगीर के वरीय उपसमाहर्ता प्रभात कुमार को दिया. सरस्वती नदी में होने वाले संध्याकालीन महा आरती को भी भव्य बनाने के लिए सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा गया. इस मौके पनर नगर आयुक्त सौरव जोरवाल, प्रोफेशनल आईएएस मुकुल गुप्ता, एसडीओ राजगीर समेत पंडा समिति के धीरेंद्र उपाध्याय, सुधीर उपाध्याय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement