28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से दुष्कर्म कांड में बहस जारी

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाॅक्सो स्पेशल सह एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह की कोर्ट में चर्चित लंबित महिला थाना कांड संख्या 15‍/16 में पुन: बचाव पक्ष से बहस जारी है. वीरेन कुमार, कमलेश कुमार, दीपक रस्तोगी वरीय अधिवक्ता ने नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के अप्राथमिकी आरोपित राजद सह नवादा विधायक राजवल्लभ पक्ष से बहस […]

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाॅक्सो स्पेशल सह एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह की कोर्ट में चर्चित लंबित महिला थाना कांड संख्या 15‍/16 में पुन: बचाव पक्ष से बहस जारी है. वीरेन कुमार, कमलेश कुमार, दीपक रस्तोगी वरीय अधिवक्ता ने नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के अप्राथमिकी आरोपित राजद सह नवादा विधायक राजवल्लभ पक्ष से बहस जारी रखी है.
अगली तिथि सेामवार सात मई निर्धारित है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता तनवीर अहमद के बहस में भाग लेने की संभावना है. बीते मार्च माह में हाईकोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन, आइडिया व रिलायंस के नोडल ऑफिसर के कोर्ट में साक्ष्य परीक्षण व सीडीआर सौंपने के बाद पुन: आवश्यकतानुसार बहस बचाव पक्ष ने शुरू की. बहस में इन अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना के दिन छह फरवरी 2016 से सीडीआर के अनुसार सुलेखा का मोबाइल लोकेशन सवा तीन बजे दिन में दूसरे जिले का है, जबकि बयान और गवाही के अनुसार पीड़िता को सुलेखा इस दिन डेरा से चार बजे शाम में ले गयी थी. प्राथमिकी में भी कोई नाम किसी ने नहीं लिया, जबकि पीड़िता सहित उसके पिता व बहन का भी बयान लिया गया था. वहीं 11 फरवरी 2016 को पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाने की बात गलत है. सूचना के अधिकार के तहत ली गयी सूचना के अनुसार इसके लिए कोई पुलिस बल या पुलिस गाड़ी आवंटित नहीं की गयी थी. इसी प्रकार पोस्टर व चिमनी के बारे में दिया गया बयान व साक्ष्य परीक्षण परस्पर विराेधी हैं. यह चर्चित घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के पथरा इंग्लिश में छह फरवरी 2016 को गठित हुई थी. इस मामले में अन्य आरोपी सुलेखा देवी, टुसी देवी, राधा देवी, छाटी व संदीप सुमन उर्फ पुष्पंजय हैं, जो कि फरवरी 2016 से ही न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. दो वर्ष से ज्यादा समय से लंबित हैं. मामले में बहुत से मोड़ के कारण कई बार जजमेंट के द्वार तक पहुंचने के बावजूद अब तक इससे दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें