31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमीनार में छात्रों को दिये टिप्स

बिहारशरीफ : किसी छात्र को यदि सफलता नहीं मिलती है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होता है. वैसे छात्र को आत्मविश्लेषण कर अपनी कमजोरियों को पहचान कर समय रहते दूर करना चाहिए. स्थानीय टाउनहॉल में रविवार को ड्रीम क्लासेज द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार को निदेशक शशिभूषण कुमार संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छात्रों को […]

बिहारशरीफ : किसी छात्र को यदि सफलता नहीं मिलती है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होता है. वैसे छात्र को आत्मविश्लेषण कर अपनी कमजोरियों को पहचान कर समय रहते दूर करना चाहिए. स्थानीय टाउनहॉल में रविवार को ड्रीम क्लासेज द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार को निदेशक शशिभूषण कुमार संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने छात्रों को बताया कि समय अनमोल होता है. इसलिए समय का सदुपयोग कर सफलता की राह पर आगे बढ़ें. युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र के लिए मूल्यवान होती है. इसलिए ड्रीम क्लासेज द्वारा प्रत्येक वर्ष मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन कर युवाओं का मार्गदर्शन किया जाता है. लक्ष्य से भटकने वाले छात्रों को सही परामर्श देकर उन्हें सफलता की मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. निदेशक ने बताया कि सोमवार को ही छात्रों को आवासीय सुविधा वाले संस्थान सपनों का आशियाना की शुरुआत होने जा रही है. जहां रहकर विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे.
स्थानीय मोरा तालाब निवासी व सीतामढ़ी में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत नीतीश कुमार सिंह ने छात्रों को सफलता के गुर सिखाये. सिविल इंजीनियर नीरज कुमार सुधाकर तथा मनीष कुमार ने भी सेमिनार में छात्रों को सफलता के लिए समय की पाबंदी तथा कठिन परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें