Advertisement
िवधिक जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन
बिहारशरीफ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जज उज्ज्वल कुमार दूबे के आदेशानुसार पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार एवं पीएलवी अजय कुमार के निर्देशन में दीपनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत उपस्थित लोगों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाओं […]
बिहारशरीफ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जज उज्ज्वल कुमार दूबे के आदेशानुसार पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार एवं पीएलवी अजय कुमार के निर्देशन में दीपनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत उपस्थित लोगों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाओं की जानकारी दी गयी.
लोगों को बताया गया कि अनुमान के अनुसार कामगारों की 90 प्रतिशत संख्या असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रही है. इसकी सबसे अधिक संख्या कृषि क्षेत्र में है. इस क्षेत्र में ज्यादातर श्रम कानून लागू नहीं होते हैं. न ही उनको सही पारिश्रमिक और न ही कोई कल्याणकारी सुविधाएं मिलती है. अत: आमतौर पर शोषित जीवन जीने के लिए विवश होते हैं. राष्ट्रीय विधिक प्राधिकार इन्हें विधिक जानकारी व सहायता पहुंचाने के लिए कामगारों के लिए सेमिनार प्रशिक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी प्राधिकरणों से पंजीकरण में सहयोग. इस क्षेत्र के कामगारों को कानूनी सलाह व सहायता देना है. अतिथियों ने कहा कि विधिक जागरूकता होने से लोग अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement