बैंक खाताधारी सभी स्कूली बच्चों को मिलेगी योजना की राशि
Advertisement
नालंदा में 76 फीसदी बच्चों का ही बना आधार कार्ड
बैंक खाताधारी सभी स्कूली बच्चों को मिलेगी योजना की राशि बिहारशरीफ : शिक्षा विभाग के कड़े निर्देशों के बावजूद जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कुल 478410 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 361833 छात्र-छात्राओं के ही आधार कार्ड बन सके हैं. इनमें से मात्र 252705 छात्र-छात्राओं के ही बैंक खाते खुल […]
बिहारशरीफ : शिक्षा विभाग के कड़े निर्देशों के बावजूद जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कुल 478410 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 361833 छात्र-छात्राओं के ही आधार कार्ड बन सके हैं. इनमें से मात्र 252705 छात्र-छात्राओं के ही बैंक खाते खुल सके, जबकि बच्चों के आधार कार्ड सीडिंग की स्थिति और खराब है. जिले के लगभग 47 फीसदी स्कूली बच्चों के बैंक खातों में ही आधार सीडिंग की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बैंक खाता धारक सभी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री साइकिल,पोशाक, छात्रवृत्ति तथा प्रोत्साहन राशि आदि भेजे जाने का निर्देश दिया गया है.
30 सितंबर तक विद्यालयों में 75 फीसदी उपस्थिति वाले सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा भी बैंक खातों में आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 31 मार्च कर दिये जाने के कारण शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यार्थियों को राहत प्रदान की गयी है. इन दिनों जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्राप्त आवंटन को उप आवंटित किया जा रहा है. जिले के छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 17.34 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे. जिले में प्रथम कक्षा से इंटरमीडिएट कक्षा तक पढ़ रहे लगभग 478410 छात्र-छात्राओं में से लगभग 24 फीसदी विद्यार्थियों का अब तक आधार कार्ड नहीं बन सका है. यदि शिक्षा विभाग द्वारा आधार सीडिंग की प्रक्रिया को शिथिल नहीं कर दिया जाता तो जिले के लगभग 116577 विद्यार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते थे.
जिला शिक्षा कार्यालय के बार-बार के निर्देशों के बावजूद शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा आधार कार्ड बनवाने को महत्व नहीं दिया गया. इसी प्रकार आधार कार्ड बनवाने को महत्व नहीं दिया गया. इसी प्रकार आधार कार्डधारी लगभग 76 फीसदी छात्र-छात्राओं में से लगभग 30 फीसदी विद्यार्थियों के खातों में आधार सीडिंग नहीं हो पाना भी सुस्ती का प्रमुख उदाहरण है.
क्या कहते हैं अधिकारी
”जिले में आधार कार्ड बनाने वाली विभिन्न एजेंसियां समय पर सुचारू ढंग से काम नहीं कर सकी. छात्र, अभिभावकों तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा भी इस कार्य में सुस्ती बरती गयी है. आगे सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत आधार कार्ड निर्माण तथा आधार सीडिंग के निर्देश दिये गये हैं.”
डॉ विमल ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा
विद्यार्थियों की स्थिति
प्राथमिक शिक्षा – 269558
उच्च प्राथमिक शिक्षा – 141687
माध्यमिक शिक्षा – 60256
उच्च माध्यमिक शिक्षा – 6909
जिले में आधार सृजन की स्थिति :
प्राथमिक शिक्षा – 184834
उच्च प्राथमिक शिक्षा – 115836
माध्यमिक शिक्षा – 55518
उच्च माध्यमिक शिक्षा – 5645
विद्यालयों में छात्रों के खुले बैंक खाते :
प्राथमिक शिक्षा – 92636
उच्च प्राथमिक शिक्षा – 98138
माध्यमिक शिक्षा – 56027
उच्च माध्यमिक शिक्षा – 5904
छात्र-छात्राओं के आधार सिडिंग की स्थिति :
प्राथमिक शिक्षा – 82646
उच्च प्राथमिक शिक्षा – 89037
माध्यमिक शिक्षा – 45810
उच्च माध्यमिक शिक्षा – 4852
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement