एसएफसी भुगतान कर रहा बकाया राशि
Advertisement
जिले में धान की खरीद शुरू होगी
एसएफसी भुगतान कर रहा बकाया राशि बिहारशरीफ : जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य में आई बाधाओं के हटते ही अधिप्राप्ति कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. एसएफसी द्वारा जिले के पैक्सों को उनकी बकाये राशि का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. इससे नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा डिफॉल्टर की श्रेणी में रखे गये […]
बिहारशरीफ : जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य में आई बाधाओं के हटते ही अधिप्राप्ति कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. एसएफसी द्वारा जिले के पैक्सों को उनकी बकाये राशि का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. इससे नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा डिफॉल्टर की श्रेणी में रखे गये लगभग 78 पैक्सों को भी राशि जमा कराने के साथ ही डिफॉल्टर की श्रेणी से हटायी जा रही है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. अमजद हयात बर्क ने बताया कि पैक्सों के पास को-ऑपरेटिव बैंक का लगभग 28 करोड़ रुपया बकाया था, जिसका भुगतान एसएफसी द्वारा किया जा रहा है. जिले में लगभग एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा
तथा इसी के साथ धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी आ जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 1.5 लाख मीट्रिक टन है. तकनीकी बाधाओं के कारण अधिप्राप्ति कार्य में आई बाधा के बावजूद अब तक 32 पैक्सों के द्वारा लगभग 1300 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है. डीसीओ श्री हयात ने बताया कि यदि अभी भी अधिप्राप्ति कार्य सुचारू ढंग से शुरू हो जाये तो लक्ष्य की प्राप्ति कर लिया जायेगा. वर्तमान में जिले के कुल 249 पैक्सों में से 171 का चयन धान अधिप्राप्ति के लिए किया गया है. इसी प्रकार जिले के कुल 16 व्यापार मंडलों में से 9 का चयन किया गया है. अभी तीन व्यापार मंडल अधिप्राप्ति कार्य में सक्रिय है.
डेढ़ माह में 1300 एमटी अधिप्राप्ति : जिले में विगत 15 नवंबर से ही धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है, लेकिन अब तक मात्र 1300 एमटीएम धान की खरीद हो सकी है. धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जिले के सभी पैक्सों व व्यापार मंडलों को 15 से 20 लाख रुपये की राशि हर वर्ष कैश-क्रेडिट के माध्यम से दिये जाते हैं, जो धान अधिप्राप्ति की समाप्ति के उपरांत बैंकों को वापस मिल जाते थे. वर्ष 2017-18 का अधिप्राप्ति कार्य शुरू होने तक बैंक का लगभग 28 करोड़ रुपया पैक्सों के पास बाकी रह गया तथा पैक्सों की राशि एसएफसी के पास फंसी रह गयी. अब तक मात्र 1300 एमटी धान की ही खरीद हो सकी है. एसएफसी द्वारा राशि भुगतान के बाद धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी आने की उम्मीद है.
धान अधिप्राप्ति से जुड़े प्रमुख बिंदु
जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य – 1.5 लाख एमटी
जिले में कुल पैक्सों की संख्या – 249
धान अधिप्राप्ति के लिए चयनित पैक्स – 171
जिले में कुल व्यापार मंडल – 16
धान अधिप्राप्ति में चयनित व्यापार मंडल – 3
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएफसी द्वारा पैक्सों की राशि लौटायी जा रही है. जल्दी ही सभी पैक्सों का सीसी एकाउंट सक्रिय हो जायेगा तथा धान अधिप्राप्ति में तेजी आयेगी.
विजय कुमार सिंह, एमडी ,नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement