नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम लेंगे भाग
Advertisement
11 जनवरी को राष्ट्रपति कोविंद आयेंगे राजगीर
नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम लेंगे भाग राजगीर में प्रशासन ने की तैयारी बैठक बिहारशरीफ/ राजगीर : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में 11 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाग लेने की संभावना है. इसी मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. नालंदा विश्वविद्यालय के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर […]
राजगीर में प्रशासन ने की तैयारी बैठक
बिहारशरीफ/ राजगीर : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में 11 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाग लेने की संभावना है. इसी मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
नालंदा विश्वविद्यालय के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर सुनैना सिंह तथा जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने संबंधित अधिकारियों को अभी से तैयारी में लग जाने के निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन एवं देश एवं विदेशों से आने वाले मेहमानों के आवासन आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की सुनिश्चित की जाये. यह कार्यक्रम राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होना है.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि हेलीपैड निर्माण व अन्य काम अभी से ही शुरु कर दें. राष्ट्रीय उच्च पथ 82 एवं 31 को भी पूरी तरह सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह से कहा गया कि अपनी देखरेख में मेडिकल से संबंधित तैयारियां पूरी करायें. बिजली, बैरीकटिंग एवं अन्य सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के लिए अभी से ही लग जाने को कहा गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ, वरीय डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, आईटी मैनेजर आशीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति नाथ शाह, एसडीपीओ संजय कुमार ,नालंदा विश्वविद्यालय के सुमंत प्रांजय,रजिस्ट्रार संजय भटनागर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement