परेशानी. जनजीवन पर दिखने लगा असर, घरों में दुबके रहे लोग
Advertisement
गिरा पारा, ठंड में ठिठुरे लोग
परेशानी. जनजीवन पर दिखने लगा असर, घरों में दुबके रहे लोग सभी प्रारंभिक स्कूलों में छह जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित बिहारशरीफ : पारा लगातार गिरने से जनजीवन ठिठक गया है. पछुआ हवा व कनकनी से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस […]
सभी प्रारंभिक स्कूलों में छह जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित
बिहारशरीफ : पारा लगातार गिरने से जनजीवन ठिठक गया है. पछुआ हवा व कनकनी से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कड़ाके की ठंड के बीच चल रही पछुआ हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दोपहर में कुछ घंटे के लिए धूप निकला, मगर लोगों को कोई राहत नहीं मिली. ठंड व कनकनी के कारण लोग घरों में दुबके रहे. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने बिस्तर छोड़ा तो कोहरे तो नहीं थे,
मगर ठंड इतनी जर्बदस्त थी कि घरों से निकलना मुश्किल हो रहा था. बिस्तर छोड़ने के बाद लोग चादर, शॉल, मफलर और स्वेटर में लपटे दिखे. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, नौकरी पेशा लोगों व रोजमर्रा के कामकाज करने वालों को हुई. मौसमी विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों से इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
जिला प्रशासन का अलाव नाकाफी : ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तो की गयी है, मगर यह अलाव नाकाफी साबित हो रहा है. सभी लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. पर्याप्त मात्रा में जलावन की व्यवस्था नहीं होने ठंड से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है.
सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक शिक्षण का कार्य स्थगित : शीतलहर, घना कोहरा व अत्यधिक ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक छह जनवरी 2018 तक शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. डीएम डॉ ने इस आदेश को अक्षरश: पालन कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. आठ जनवरी सोमवार से सभी स्कूल पूर्वाह्न 9:30 बजे से वर्ग संचालित होंगे.
गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे अधिकारी : डीएम बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबल को जरूरतमंदों व असहायों के बीच वितरण करें. डीएम ने सभी एसडीओ से कहा कि वे इस कार्य का अपने स्तर अनुश्रवण करें एवं लाचार व असहायों के ठंड से बचाव एवं मदद के लिए आवश्यक कदम उठाएं. प्रखंडों में कंबल का वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है. डीएम ने सीओ एवं नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को भी अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement