21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 अपराधियों की गिरफ्तारी का ब्लू प्रिंट किया गया तैयार

गिरफ्तारी को लेकर तीन विशेष टीमों का गठन सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंपी गयी नामों की सूची बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने 35 नामचीन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ब्लू प्रिंट तैयार किया है. संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों के नामों की सूची सौंपी गयी है. […]

गिरफ्तारी को लेकर तीन विशेष टीमों का गठन

सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंपी गयी नामों की सूची
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने 35 नामचीन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ब्लू प्रिंट तैयार किया है. संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों के नामों की सूची सौंपी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर तीन विशेष रेडिंग टीमों का गठन किया गया है. टीम को इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी लीड कर रहे हैं. संगठित व संपत्ति मूलक अपराध में अपनी संलिप्तता रखने वाले ऐसे अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी जनवरी माह में पूरा कर लेने का सख्त निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि नालंदा के अलावा गया, पटना, जहानाबाद व नवादा के नामचीन अपराधियों के नामों की सूची नालंदा पुलिस द्वारा तैयार की गयी है. पिछले वर्ष नवंबर व दिसंबर में नालंदा पुलिस द्वारा कुल 119 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी कर ली गयी है. शेष 35 अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. हाल के दिनों में जिले में घटी आपराधिक घटनाओं में तीन अपराधी उत्तर प्रदेश के थे. जिनकी गिरफ्तारी नालंदा पुलिस द्वारा की गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां नालंदा पुलिस को मिली थी. इसी जानकारी को आधार मानते हुए कुल 35 अपराधियों की गिरफ्तारी शेष रह गयी है. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों चंडी में एक शिक्षिका की गोली मार कर की गयी हत्या में संलिप्त अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर एक अलग से रेडिंग टीम का गठन किया गया है. शिक्षिका हत्याकांड में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इसके अलावा अस्थावां थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के समीप पिछले दिनों एक युवक की हत्या के सिलसिले में विशेष जांच की जा रही है. जांच के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी व हत्या के कारणों का खुलासा निकट भविष्य में पूरा कर लिया जायेगा. खुफिया विंग विशेष तौर पर वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है. सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें