18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में एक्स-रे के लिए भटकते रहे मरीज

बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज कराने आने वाले रोगियों में से जरूरतमंद मरीज एक्स-रे सेवा के लिए भटकते रहे. सदर अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में दूसरे दिन भी ताला लटका रहा. लिहाजा चिकित्सक परामर्श पर्ची लेकर संबंधित रोगी कक्ष के पास पहुंचे तो ताला लटका हुआ पाकर निराश हो गये. इस तरह […]

बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज कराने आने वाले रोगियों में से जरूरतमंद मरीज एक्स-रे सेवा के लिए भटकते रहे. सदर अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में दूसरे दिन भी ताला लटका रहा. लिहाजा चिकित्सक परामर्श पर्ची लेकर संबंधित रोगी कक्ष के पास पहुंचे तो ताला लटका हुआ पाकर निराश हो गये. इस तरह मरीजों को एक्स-रे सेवा का लाभ नहीं मिल सका. संबंधित रोगी एक्स-रे सेवा के लिए अस्पताल परिसर में एक दूसरे से पूछते नजर आये. कोई इसका सटीक जवाब नहीं दे पा रहे थे कि बंद एक्स-रे सेवा पुन: कब से चालू हो पायेगी.

सोमवार से बंद है एक्स-रे सेवा: सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा सोमवार से ही बंद है.
एक्स-रे सेवा यहां पर रोगियों को पीपी मोड़ पर उपलब्ध करायी जा रही थी. परंतु इसके बदले दी जाने वाली राशि का भुगतान व्यवस्थापक एक साल से नहीं किया गया है. लिहाजा पहली जनवरी से यह सेवा बंद कर दी है. एक्स-रे सेवा बंद हो जाने से रोगियों को दो दिनों से फजीहत उठानी पड़ रही है. रोगियों को एक्स-रे के लिए निजी एक्स-रे जांच घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. लिहाजा असहाय व गरीब रोगियों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गरीब रोगी बाहरी खर्च उठाने में सक्षम नहीं हो रहे हैं. अस्पताल में रोगियों को पहले इसकी सुविधा नि:शुल्क मिल रही थी. पर बकाये राशि का भुगतान नहीं किये जाने से व्यवस्थापक द्वारा सेवा बंद कर दी गयी है. सेवा बंद होने से यक्ष्मा के रोगियों को बीमारी का पता लगाने के लिए शहर के निजी एक्स-रे घरों की ओर दौर लगानी पड़ रही है. घटना-दुर्घटना में घायल लोगों जिन्हें एक्स-रे की जरूरत पड़ती है उन्हें भी बाहर जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि राशि के भुगतान की दिशा में पहल की जा रही है. सरकार की ओर से राशि प्राप्त होने के बाद तुरंत इसका भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें