17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ..जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया घोड़ाकटोरा का भ्रमण

राजगीर : अपनी चार दिनों की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को घोड़ाकटोरा झील की मनमोहक व शांत वादियों का अवलोकन करने पहुंचे. सुबह घने कोहरे के बीच मुख्यमंत्री का काफिला बैट्री चालित वाहन से घोड़ाकटोरा झील पहुंचा. वहां उन्होंने झील के पास बने बांस के कॉटेज में बैठकर चाय की […]

राजगीर : अपनी चार दिनों की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को घोड़ाकटोरा झील की मनमोहक व शांत वादियों का अवलोकन करने पहुंचे. सुबह घने कोहरे के बीच मुख्यमंत्री का काफिला बैट्री चालित वाहन से घोड़ाकटोरा झील पहुंचा. वहां उन्होंने झील के पास बने बांस के कॉटेज में बैठकर चाय की चुस्की भी ली. इस दौरान उन्होंने डीएफओ डॉ नेशामणि से झील के सौंदर्यीकरण के लिए पेड़-पौधे और बागवानी लगाने पर चर्चा की.
सीएम ने झील के बीचोबीच बनाये जा रहे भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लिया और पर्यटन सचिव पंकज कुमार को कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बुद्ध प्रतिमा के दोनों तरफ हैंगिंग ब्रिज बनाने की बात कही. 70 फुट ऊंची प्रतिमा के निर्माण के लिए राजस्थान के चुनारगढ़ से पत्थर मंगाया गया है. घोड़ाकटोरा डैम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब दो घंटे तक प्राकृतिक छटा का आनंद उठाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डैम को और भी बेहतर बनाया जाये, ताकि यह पर्यटकों को अधिक से अधिक लुभाये. वहीं घोड़ाकटोरा से लौटते समय रोपवे के पास भगवान बुद्ध की प्रतिमा बनाने के लिए लाये गये पत्थरों को देखा और कहा कि मूर्ति बनाने का काम जल्दी पूरा करें. वहां से मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस आये.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, पर्यटन सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मनीष वर्मा, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसपी सुधीर पोरिका, डीपीआरओ लालबाबू सिंह, जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती, जदयू नेता मुन्ना कुमार, आफताब आलम, अरुण कुमार वर्मा, सुवेंद्र राजवंशी, अनीता गहलौत, मुन्ना सिद्दिकी, केडी यादव, बादल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
मुख्यमंत्री 12:10 बजे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गये. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पटना रवाना होने से पहले सीएम ने सर्किट हाउस में जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान विधायक चंद्रसेन प्रसाद, विपिन चंद्रवंशी, विपिन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें