28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल से मोहल्लावासियों को धमका रहा युवक गिरफ्तार

पांच कारतूस व पिस्टल के साथ दबोचा, एक मौके से फरार किसी महिला से मिलने पहुंचा था युवक बिहारशरीफ : खुलेआम हाथ में पिस्टल लेकर मोहल्लेवासियों के बीच धौंस जमा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पांच कारतूस बरामद किया है. युवक की गिरफ्तारी […]

पांच कारतूस व पिस्टल के साथ दबोचा, एक मौके से फरार

किसी महिला से मिलने पहुंचा था युवक
बिहारशरीफ : खुलेआम हाथ में पिस्टल लेकर मोहल्लेवासियों के बीच धौंस जमा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पांच कारतूस बरामद किया है. युवक की गिरफ्तारी लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले से सोमवार की देर संध्या की गयी. आरोपित की पहचान शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान मोहल्ला निवासी मो सहाबुउद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र मो हिदायत के रूप में की गयी है. लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की देर संध्या पुलिस को टेलीफोन पर सूचना मिली की थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में एक युवक खुलेआम हाथों में पिस्टल लेकर लोगों पर धौंस जमा रहा है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से एक अपराधी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा है. जिसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गयी है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. लहेरी थानाध्यक्ष के अनुसार पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से उक्त मोहल्ले में पहुंचा था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस व्यक्ति को निशाना बनाने वाला था. गिरफ्तार अभियुक्त से इस संबंध में विशेष पूछताछ की गयी है. पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. निकट भविष्य में इससे संबंधित एक छापेमारी पुलिस द्वारा की जायेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार गिरफ्तार युवक किसी महिला से मिलने वहां पहुंचा था. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने बताया है कि जिस तरह की जानकारी गिरफ्तार युवक के संबंध में पुलिस को मिली है, उसकी जांच करायी जा रही है. बरामद पिस्टल कंट्री मेड होने की बात पुलिस ने कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें