27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सीएम देंगे सौगात

विकास यात्रा के दौरान सीएम करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास योजनाओं की तैयार की जा रही सूची 27 से 29 दिसंबर के बीच सीएम की विकास यात्रा. बिहारशरीफ : विकास यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार कुछ दिन के बाद नालंदा आने वाले हैं. विकास यात्रा के दौरान सीएम करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का सौगात जिलेवासियों […]

विकास यात्रा के दौरान सीएम करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

योजनाओं की तैयार की जा रही सूची
27 से 29 दिसंबर के बीच सीएम की विकास यात्रा.
बिहारशरीफ : विकास यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार कुछ दिन के बाद नालंदा आने वाले हैं. विकास यात्रा के दौरान सीएम करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का सौगात जिलेवासियों को देंगे. करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाना है. उद्घाटन व शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं की सूची को प्रशासन के द्वारा फाइनल किया जा रहा है. करोड़ों रुपये की योजनाओं में पंचायत सरकार भवन, पैक्स कार्यालय सह अनाज गोदाम, कई पुल,पुलियां से लेकर अन्य निर्माण कार्य प्रमुख है. इसी प्रकार दर्जनों विकास योजनाओं की नींव भी सीएम नीतीश कुमार के द्वारा रखी जायेगी. हालांकि विकास योजनाओं की सूची को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. विकास कार्यों में नगर निगम क्षेत्र की पांच योजनाओं के भी रहने की संभावना है.
विकास यात्रा के लिए 27 से 29 दिसंबर की तिथि तय की गयी है. विकास यात्रा के क्रम में सीएम के द्वारा जिले की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की जायेगी. विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सीएम आमसभा भी करेंगे. संभावना है कि विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हरदेव भवन में की जायेगी. वैसे बैठक के लिए जगह प्रशासन के द्वारा दोहरी तैयारी की जा रही है. बैठक को लेकर हरदेव भवन को चकाचक किया जा रहा है इसके साथ ही एकंगरसराय के चमहेड़ा गांव को भी चकाचक किया जा रहा है. अगर गांव में विकास कार्य की समीक्षा बैठक की गयी तो एकंगरसराय के चमहेड़ा में बैठक की जायेगी. इसी गांव के बगल में स्थित मैदान में आमसभा के लिए जगह की तलाश की गयी है. विकास यात्रा को लेकर मॉडल गांव प्रशासन के द्वारा बनाया है. गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करके शहरों जैसा लुक दिया जा रहा है. एकंगरसराय के खासकर चमहेड़ा गांव के वार्ड नंबर 12 व 13 में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है. सरकार के सात निश्चय के तहत जिले के गांवों में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं. हर घर नल जल, शौचालय हर घर बिजली योजना पर तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें