आक्रोश. हिलसा के सीओ की गिरफ्तारी के खिलाफ गोलबंद हुए बीडीओ व सीओ
Advertisement
समाहरणालय का किया गया घेराव
आक्रोश. हिलसा के सीओ की गिरफ्तारी के खिलाफ गोलबंद हुए बीडीओ व सीओ निगरानी विभाग के कामकाज पर संदेह डीएम को सौंपा ज्ञापन इंसाफ नहीं मिलने की स्थिति में काम ठप करने की दी चेतावनी बिहारशरीफ : रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी विभाग द्वारा हिलसा सीओ सुबोध कुमार की गिरफ्तारी के बाद जिले के […]
निगरानी विभाग के कामकाज पर संदेह
डीएम को सौंपा ज्ञापन
इंसाफ नहीं मिलने की स्थिति में काम ठप करने की दी चेतावनी
बिहारशरीफ : रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी विभाग द्वारा हिलसा सीओ सुबोध कुमार की गिरफ्तारी के बाद जिले के सभी बीडीओ व सीओ ने जबरदस्त नाराजगी जतायी है. गिरफ्तारी के बाद बीडीओ व सीओ ने समाहरणालय का घेराव कर विरोध किया है. जिले के बीडीओ व सीओ ने मांग की है कि हिलसा सीओ पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें मुक्त किया जाये. अगर निकट भविष्य में इंसाफ नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय से संपादित होने वाले सभी तरह के सरकारी कार्य ठप कर दिये जायेंगे.
बीडीओ व सीओ द्वारा समाहरणालय घेराव के दौरान नालंदा के जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. दिये ज्ञापन में निगरानी की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. ज्ञापन में बताया गया है कि हिलसा सीओ एक ईमानदार व कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं. घेराव कर रहे अधिकारियों ने बताया कि एक सोची-समझी साजिश के तहत निगरानी विभाग द्वारा बल पूर्वक हिलसा सीओ को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी के दौरान निगरानी विभाग द्वारा सीओ के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया.मौके पर बीचबचाव करने मौके पर पहुंचे वहां के आइटी सहायक प्रकाश कुमार गुप्ता के साथ भी निगरानी विभाग की रेडिंग टीम ने मारपीट की.समाहरणालय में पूरे मामले की जानकारी देते हुए हरनौत सीओ उमेश कुमार ने बताया कि जिस महिला द्वारा रूपये दिये जाने की बात बतायी जा रही है,वह बिल्कुल गलत है.महिला ने हिलसा सीओ पर आरटीपीएस चैंबर में रुपये फेंके थे. रुपये फेंकने के बाद निगरानी की टीम सीओ को यह कह कर गिरफ्तार कर लिया कि उनके द्वारा रिश्वत के रूप में रुपये लिये गये हैं. हरनौत सीओ ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह हिलसा के
प्रखंड विकास पदाधिकारी राज वर्धन गुप्ता पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगा कर निगरानी से पकड़वाया गया था. समाहरणालय का घेराव कर रहे करायपरसुराय सीओ प्रेम राज ने बताया कि आज की तारीख में जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में माफियाओं का राज कायम हो गया है. अस्वीकृत मोटेशनों को पुन: गलत तरीके से करने धमकी दी जाती है. गलत तरीके से कार्य करने को लेकर वरीय पदाधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है. नहीं करने पर झूठे केस व निगरानी से गिरफ्तार करवा दिये जाने की धमकियां दी जाती है. सीओ ने बताया कि आज की तारीख में जिले के सभी प्रखंड विकास कार्यालयों में स्टॉफों की घोर कमी है.
एक प्रत्यक्षदर्शी की कहीं बातें: सर मैं उस वक्त हिलसा आरटीपीएस चैंबर के पास था. अचानक पहले एक महिला आयी. उसे कुछ लोग पैसे फेंकने की बात कह रहे थे. महिला को समझ में नहीं आ रहा था कि किसपर पैसे फेंकने हैं. उस वक्त आरटीपीएस चैंबर में सीओ के अलावे आइटी सहायक मौजूद थे. महिला ने सीओ साहब के पैर के पास रुपये फेंके. यह कहना है हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी व पेशे से किसान विनय कुमार का. कुमार का कहना है कि पैसे फेंकने के तत्काल बाद निगरानी के सिपाही सीओ साहब को जबरन पकड़ने लगे. उन्हें गालियां दी जा रही थी. सीओ की गिरफ्तारी के विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना
मुख्यमंत्री व निगरानी के आईजी से मिलेगा शिष्टमंडल
समाहरणालय का घेराव कर रहे बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मामले को लेकर हमारा एक शिष्टमंडल बिहार के मुख्यमंत्री व निगरानी विभाग के आइजी से मिलकर अपनी बात रखेगा. मुख्यमंत्री व आइजी विजिलेंस से भेंटवार्ता के दौरान सभी मामलों की पूरी जानकारी दी जायेगी. समाहरणालय के घेराव के बाद सभी बीडीओ व सीओ स्थानीय सोगरा स्कूल के प्रांगण में बैठक कर आगे की रणनीति तय की. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के तनाव में सरकारी कार्य का निष्पादन मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement