बिहारशरीफ : मंगलवार की सुबह कोहरे की चपेट में आने से हाइवे पर एक-एक कर तीन वाहन आपस में टकरा गये. यह टक्कर दो ट्रक व एक बोलेरो के बीच हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर तीनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पतासंग गांव के समीप घटी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. हादसे में घायल तीन महिलाओं को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
तीनों महिलाओं की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है. हादसे में बोधगया का एक ट्रक चालक करीब एक घंटे तक क्षतिग्रस्त ट्रक में ही फंसा रहा, जिसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया. घायल ट्रक चालक की पहचान बोधगया निवासी रामबालक यादव के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
भागन बिगहा ओपी प्रभारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण दो ट्रक व एक बोलेरो टकरा गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दो ट्रकों में टक्कर हुई. इस घटना के तत्काल बाद नवादा की ओर से आ रही एक बोलेरो दोनों ट्रकों से जा टकरायी. दोनों ट्रकों के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.