बिहारशरीफ : सुबह के 10 बजे थे. कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा कोचिंग सेंटर नहीं पहुंच कर सीधे रहुई थाने आ गयी. थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी आपबीती सुनायी. छात्रा ने रोते-रोते कहा कि सर रवि ने जीना मुहाल कर दिया है. राह चहते छेड़खानी करता है. अश्लील फब्तियां भी कसता है. स्कूल व कोचिंग जाने में परेशानी होती है.
गांव में हमारी बदनामी हो रही है. हमें उससे बचा लीजिए. मामला रहुई थाने से जुड़ा है. लड़की की पूरी बात सुनकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने आरोपित के संबंध में लिखित शिकायत थाने में देने की बात कही. छात्रा द्वारा लिखित शिकायत भी की गयी. कांड के दर्ज हुए 10 घंटे से अधिक होने को हैं. अभी तक आरोपित पुलिस की पहुंच से दूर है.