13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोगलकुआं-इमादपुर मार्ग शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए बनाया गया बाईपास

बिहारशरीफ : शहर को जाम से राहत दिलाये जाने के लिए एक और बाईपास बनाया गया है. जो कई माह से बनकर तैयार है. रहुई की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेर होकर नहीं गुजरना पड़े इसके लिए इस मार्ग को बनाया गया है. शहर के अंबेर मार्ग में लगने वाले जाम से राहत दिलाये […]

बिहारशरीफ : शहर को जाम से राहत दिलाये जाने के लिए एक और बाईपास बनाया गया है. जो कई माह से बनकर तैयार है. रहुई की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेर होकर नहीं गुजरना पड़े इसके लिए इस मार्ग को बनाया गया है. शहर के अंबेर मार्ग में लगने वाले जाम से राहत दिलाये जाने के लिए नगर निगम के अथक प्रयास से मार्ग बनाया गया है.

मोगलकुआं से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी का सफर तय करके इस मार्ग से इमादपुर पहुंचा जा सकता है. इस मार्ग से रहुई-निजाय आवागमन करना सुगम है. 50 लाख रुपये खर्च करके नगर निगम द्वारा बाईपास बनाया गया है. इस मार्ग को बनाये जाने के क्रम में नगर निगम के अधिकारी को भारी परेशानियों से भी गुजरना पड़ा था. यहां तक कि पूर्व के नगर आयुक्त के खिलाफ कुछ लोग कोर्ट में भी चले गये थे. इतनी परेशानियों को झेलने के बाद भी जनहित के लिए बाईपास का निर्माण पूर्व के नगर आयुक्त के द्वारा कराया गया है. इस बाईपास के बनने से रहुई की ओर जाने वाले वाहनों को भारी जाम से नहीं गुजरना पड़ेगा.

वाहन मालिकों की मांग पर नगर निगम द्वारा इमादपुर में वाहन स्टैंड भी बनाया जा चुका है. बाईपास व स्टैंड को चालू होने से लोगों को भी काफी सुविधा होगी. उद्घाटन नहीं होने के कारण बाईपास मार्ग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसके कारण रहुई जाने के लिए पुराने मार्ग अंबेर से होकर वाहनों का आवागमन हो रहा है. अंबेर मोड़ से लेकर नेशनल स्कूल तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. कभी-कभी तो इस मार्ग पर पैदल सफर करना भी आसान नहीं होता है. खासकर पर्व के मौके पर तो दो कदम भी पैदल चलना इस मार्ग पर मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें