17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच करोड़ से बदलेगी स्टैंड की सूरत

रामचंद्रपुर बस स्टैंड काे दिया गया मॉडर्न लुक बिहारशरीफ : हर किसी को कभी-न-कभी बस स्टैंड जाने की जरूरत पड़ती है. चाहे जिले के बाहर जाने के लिए हो या जिले के दूसरे कोने में, रामचंद्रपुर बस पड़ाव जिले का सबसे महत्वपूर्ण स्टैंड है. दूसरे स्टेट के वाहनों को पकड़ने के लिए लोगों को यहां […]

रामचंद्रपुर बस स्टैंड काे दिया गया मॉडर्न लुक
बिहारशरीफ : हर किसी को कभी-न-कभी बस स्टैंड जाने की जरूरत पड़ती है. चाहे जिले के बाहर जाने के लिए हो या जिले के दूसरे कोने में, रामचंद्रपुर बस पड़ाव जिले का सबसे महत्वपूर्ण स्टैंड है.
दूसरे स्टेट के वाहनों को पकड़ने के लिए लोगों को यहां आना पड़ता है. बहुत दिनों से अगर आप रामचंद्रपुर बस स्टैंड नहीं गये हैं, तो देख कर एकदम से चौक जायेंगे. क्योंकि, व्यस्ततम बस पड़ाव रामचंद्रपुर को नया लुक दिया जा रहा है. स्टैंड का लुक ही बदल गया है़
एहसास ही होगा कि यह रामचंद्रपुर बस स्टैंड ही है. पांच करोड़ रुपये से स्टैंड में कई तरह के कार्य कराये गये हैं. इसमें टर्मिनल, वाहनों को कतार में खड़ा करने के लिए रैंप, मल्टी टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट व दुकानें भी शामिल हैं. बुडको के द्वारा कराया गया कार्य करीब फाइनल स्टेज में है. रामचंद्रपुर बस पड़ाव में निर्माणाधीन सभी तरह का कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी निर्माण कार्य पूरा होने से बस स्टैंड एकदम से चकाचक हो गया है.
पांच करोड़ रुपये से स्टैंड को चकाचक करने के साथ ही वाहनों को खड़ा करने के लिए रैंप भी बनाये गये हैं. इसके बनने से एक कतार में 18 वाहनों को खड़ा होने का स्थान मिल जायेगा. अभी स्टैंड में जैसे-तैसे वाहन खड़े रहते हैं. इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. यात्रियों को वाहनों में चढ़ने में फजीहत होती है. इसके बनने से जाम की स्थिति में सुधार होगा. कार्यों में मल्टी टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, रेस्टाेरेंट और 12 दुकानें भी शामिल हैं. बस स्टैंड के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब को भर कर बस पड़ाव के स्थल को विस्तारित किया गया है.
पांच करोड़ रुपये से कराये गये कार्य
नगर विकास की कार्य एजेंसी बुडको (बिहार अरबन डेवलपमेंट कॉपरेशन) के द्वारा कार्य कराये जा रहे हैं. पांच करोड़ रुपये से रामचंद्रपुर बस पड़ाव को अंतरराष्ट्रीय लुक दिया जा रहा है. सूबे का पहला बस पड़ाव होगा जिसमें एक ही स्थल पर यात्रियों को बाजार की सुविधा से लेकर रात होने पर विश्राम करने के लिए सुविधा होगी. स्टैंड में दो तरफा रास्ता बनाया गया है.
एक तरफ से वाहनों की इंट्री तो दूसरी ओर से निकास होगा. और तो और कतारबद्ध वाहनों को खड़ा करने के लिए रैंप भी बनाये गये हैं. कार्य योजना के अनुसार 18 रैंप बनाये गये हैं. स्टैंड में उच्च स्तरीय रेस्टोरेंट भी बनाये गये हैं. जिसमें खानपान से लेकर रहने तक की सुविधा होगी. इतना ही नहीं महानगरों की तर्ज पर मल्टी टॉयलेट कॉम्प्लेक्स भी होगा. यात्रियों को बाजार करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिये 12 दुकानें भी बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें