11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान को अगवा कर गोली मार हत्या

शव को बोरे में बंद कर फेंका, मौके से खून के धब्बे व गोली के दो खोखे बरामद बिहारशरीफ : घर से बाइक पर सवार होकर अपने खेत पहुंचे एक किसान को अपरधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर गोली मारकर उसकी हत्या दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को एक बोरे […]

शव को बोरे में बंद कर फेंका, मौके से खून के धब्बे व गोली के दो खोखे बरामद
बिहारशरीफ : घर से बाइक पर सवार होकर अपने खेत पहुंचे एक किसान को अपरधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर गोली मारकर उसकी हत्या दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को एक बोरे में बंद कर उसे परबलपुर थाना क्षेत्र के चौसंडा गांव के समीप एक चिमनी के पास फेंक फरार हो गये. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव में शनिवार की देर संध्या घटी.
पुलिस को गांव स्थित किसान के खेत से खून धब्बे मिले हैं. घटनास्थल के पास से दो गोली का खोखा व एक कुदाल भी बरामद हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ला निवासी श्री प्रसादी के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार शनिवार की सुबह अपनी बाइक से अकेले नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव स्थित अपने खेत पर पहुंचा था. किसान की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह पति से उसकी बात मोबाइल पर हुई थी.
शनिवार की संध्या मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. मन में अनहोनी की आशंका के बाद पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी. थाने के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है.
घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून के धब्बे पाये गये हैं. मौके से दो गोली का खाली खोखा व संघर्ष के निशान पाये गये हैं. किसान की बाइक घटनास्थल से करीब 1.5 किलोमीटर दूर नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव स्थित जगदंबा मंदिर के पास से बरामद कर किया गया है.अवर निरीक्षक ने बताया कि मामले की विशेष जांच के दौरान उक्त किसान के शव को परबलपुर थाना क्षेत्र के चौसंडा गांव के समीप एक चिमनी के पास से एक बंद बोरे में बरामद कर लिया गया है.
पुलिस सभी संभावनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जांच करने में जुटी है. हत्या का यह मामला जमीनी विवाद का भी एक कारण हो सकता है. मृतक की पत्नी से इस संबंध में विशेष जानकारी ली जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें