31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थूक चटवाने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

बिहारशरीफ : बिहार में थूक चटवाने के तालिबानी फरमान जारी करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन लोगोंको आज नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी शहर के सुभाष पार्क के समीप से मंगलवार की देर संध्या की गयी. गिरफ्तारी की पुष्टि नूरसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार […]

बिहारशरीफ : बिहार में थूक चटवाने के तालिबानी फरमान जारी करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन लोगोंको आज नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी शहर के सुभाष पार्क के समीप से मंगलवार की देर संध्या की गयी. गिरफ्तारी की पुष्टि नूरसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में धर्मेंद्र यादव, रामरूप यादव व संजय यादव शामिल है. इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया था.

गौर हो कि चार दिन पूर्व नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव में एक पंचायत बुलाकर गांव के महेष ठाकुर नामक व्यक्ति को महिलाओं द्वारा चप्पल से पिटवाये जाने के बाद भरी पंचायत में थूक चाटने की सजा दी थी. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ कांड दर्ज करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी शुरू कर दी गयी है.

महेश ठाकुर का गुनाह सिर्फ इतना ही था कि वह गांव के धर्मेंद्र यादव के घर के दरवाजे को बगैर खटखटाये अंदर जाकर खैनी मांग रहा था. उस वक्त घर पर कोई पुरूष सदस्य मौजूद नहीं थे. घर में रही महिलाओं ने महेश ठाकुर के इस कृत्य को संदेहास्पद करार देते हुए उसकी नीयत पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए चप्पलों से पिटाई कर दी थी. घटना के बाद गांव में पंचायत बुलाकर भरी पंचायत में महिलाओं द्वारा चप्पल से पिटाई लगाये जाने के बाद उसे थूक चाटने की सजा दी गयी थी. इस मामले में कुल आठ लोगों को नामित किया गया है. जिनमें से अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें… बिहार : पंचायत में किशोर से थूक चटवाया, 94 हजार जुर्माना लगाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें