बिंद : टीवी शो के प्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की तर्ज पर केबीसी सामान्य ज्ञान का खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को बिंद स्थित आधार विद्यालय में किया गया. इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व उर्जा राज्यमंत्री स्व नंदकिशोर प्रसाद सिंह उर्फ नंद बाबा के पौत्र रवींद्र नाथ सिंह उर्फ टुल्लू जी के हाथों से किया गया. प्रतियोगिता के विजेताओं को एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी आधार विद्यालय की ओर से प्रदान किया जाना था. इस रोचक प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा तक के कुल तीन सौ छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ. रैपिड राउंड के बाद इनमें से सात प्रतियोगियों को हॉट सीट पर बैठने का मौका. इस क्विज में स्टूडेंट्स से जरनल नॉलेज, फिल्म, साइंस, आर्ट, कला, मैथ्य ओर धर्म आदि से जुड़े सवाल पूछे गये.
आधार विद्यज्ञलय के प्रयोजक मल्लू जी ने बताया कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थी का संपूर्ण विकास करना है और उनको पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए प्रेरित करना है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल का आयोजन पहली बार हुआ है. हॉट सीट पर बैठने वाले बच्चों में पूजा कुमारी, नीतीश कुमार, अमन कुमार, प्रेम ज्योति सिन्हा रहे. प्रतियोगियों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के आधार पर ही किया गया. दिलचस्प बात यह है कि प्रतिभागियों को प्रत्येक सवाल पर विशेष नकद इनाम रखा गया था. बताया जाता है कि यह विद्यालय गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करती हैं. इस मौके पर पवन सर एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.