27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठव्रत के लिए बड़गांव सजधज कर तैयार

मेले में निजी वाहनों के परिचालन पर रोक भीड़ के नियंत्रण के लिए लगाया गया बैरियर नालंदा : छठव्रत को लेकर सूर्यपीठ बड़गांव सज धज कर तैयार है. यहां की पौराणिक सूर्य तालाब उसकी सीढ़ियों-घाटों और परिक्रमा पथों की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. तालाब के गंदे व हरे जल को साफ […]

मेले में निजी वाहनों के परिचालन पर रोक

भीड़ के नियंत्रण के लिए लगाया गया बैरियर
नालंदा : छठव्रत को लेकर सूर्यपीठ बड़गांव सज धज कर तैयार है. यहां की पौराणिक सूर्य तालाब उसकी सीढ़ियों-घाटों और परिक्रमा पथों की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. तालाब के गंदे व हरे जल को साफ करने के लिए 100 से अधिक बोरियां चूना डाला गया है. सूर्य तालाब के इर्द गिर्द के अतिक्रमण को सिलाव सीओ शैलेश कुमार सिंह, बीडीओ अलख निरंजन और थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी की देखरेख में सोमवार को हटा दिया गया है.
छठव्रतियों की सुविधा के लिए सूर्य तालाब के इर्द-गिर्द दुकान लगाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. छठ मेले के दौरान जितनी भी दुकानें लगायी जायेगी, वह सड़क और परिक्रमा पत्थर से बाहर लगाये जायेंगे. ऐसा निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किया है. बड़गांव केवल ऐतिहासिक ही नहीं, बल्कि पौराणिक और धार्मिक भी है.
इस सूर्यपीठ का महत्व और पौराणिकता को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है. लोक आस्था के इस महापर्व पर राज्यों से लाखों की संख्या में छठव्रती और सूर्य उपासक बड़गांव आकर छठव्रत करते हैं. यहां पवित्र मन से भगवान श्री सूर्य नारायण की पूजा- अर्चना करने से मनोवांछित फल मिलता है. बड़गांव आने वाले छठव्रतियों को किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने हर संभव बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया है.
सूर्य तालाब के पास एक मेला नियंत्रण कक्ष,अस्थाई थाना और अस्पताल की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराया जायेगा. तालाब में किसी भी प्रकार की संभावित घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एसडीआरएफ, गोताखोर और मोटर बोट का प्रबंध किया गया है. मेला क्षेत्र अग्निशामक वाहन के साथ जवान भी तैनात किये जायेंगे. सूर्य तालाब के घाटों को रोशनी से जगमगाने की आखिरी तैयारी पंचायत के मुखिया के द्वारा किया जा रहा है.
सूर्य तालाब के घाटों पर रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उच्च शक्ति के जेनेरेटर के प्रबंध किये गये हैं. वहीं यात्रियों को ठहरने के लिए पावापुरी ट्रांसपोर्ट के मालिक और जदयू के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार उर्फ बिगुल सिंह के द्वारा विशाल यात्री पंडाल का निर्माण कराया गया है. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में गैर सरकारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. भीड़ और वाहनों के नियंत्रण के लिए 10 जगहों पर बैरियर लगाया गया है.
जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका द्वारा निर्गत संयुक्तादेश में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती बड़गांव छठ मेले में की गयी है. बड़गांव मेला के लिए 35 दंडाधिकारी इतने ही पुलिस पदाधिकारी के अलावे 185 पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. इनमें सशत्र बल, लाठी बल और महिला बल शामिल है. इसके अलावे बड़ी संख्या में चौकीदार और दफादार को भी मेला क्षेत्र में जगह- जगह तैनात किया जायेगा. बड़गांव के सूर्य मंदिर की रंगाई पुताई का कार्य पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें