साहेबगंज. साहेबगंज-नीरपुर मार्ग पर सरैया चौक के पास शुक्रवार की रात बाइक दुर्घटना में बबुरबन के मटैया निवासी सुरेश राय (43) की मौत हो गयी. बताया गया कि वे गौड़ा स्थित अपनी भतीजी के घर से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क पर गिर पड़े, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वे एक पुत्र व चार पुत्रियों के पिता थे. पेशे से वाहन चालक थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है