10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के विवाद में डीजे रथ से कुचल कर युवक को मार डाला, माता-पिता व भाई भी जख्मी

डीजे रथ से कुचल कर युवक को मार डाला

पुलिस ने एक आरोपी को भीड़ से बचाकर ले गयी थाने फोटो दीपक 19 से 25 तक संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर वार्ड नंबर – 07 में गुरुवार की सुबह पूर्व से चल रहे जमीन के विवाद में डीजे रथ से कुचल कर शशि कुमार (26) की हत्या कर दी गयी. वहीं, उसके पिता कृष्ण कुमार भगत, मां संजू देवी व भाई राजू भगत गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पड़ोसी बैजू भगत व सोनू कुमार के परिवार के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. भीड़ को आता देखकर सभी आरोपी अपने- अपने घर से फरार हो गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. खून का बदला खून से लेने की मांग करने लगे. बवाल की सूचना पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिवार के घायल सदस्यों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. पूरे दिन पुलिस टीम गांव में कैंप करती रही है. आक्रोशित ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस आरोपी के घर पर छापेमारी करके एक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य फरार चल रहे हैं. घटना को लेकर बताया जाता है कि कृष्ण कुमार भगत व बैजू भगत के परिवार के बीच में जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है. बुधवार को बैजू भगत के घर पर गेहूं की दौनी चल रही थी. इस दौरान थ्रेसर का मुंह कृष्णा कुमार भगत के घर के सामने कर दिया गया था. थ्रेसर से भुंसा उड़कर कृष्णा कुमार के घर में जा रहा था. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद रात्रि करीब दस बजे दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुआ था. हालांकि, ग्रामीणों ने बीच- बचाव करके मामले को शांत करवा दिया. गुरुवार की सुबह फिर से दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए. उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस बीच सोनू अपने दरवाजे से डीजे रथ वाहन लेकर आया और सड़क पर खड़े कृष्ण कुमार समेत परिवार के चार सदस्यों को ठोकर मार दी. इसमें शशि कुमार डीजे रथ वाहन के बीच में फंस गया. आरोपी ने उसको करीब 50 मीटर तक घसीट दिया. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. जिंदा होने की आस में ग्रामीण उसको उठाकर बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल ले गए. जहां, डॉक्टरों ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. – पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था गांव दोपहर बाद जब शशि कुमार का शव एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद घर पर लाया गया. इस दौरान कुछ आक्रोशित ग्रामीण आरोपी के दरवाजे पर शव का अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे थे. लेकिन, थानेदार रोहन कुमार ने क्यूआरटी व लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगवाकर पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था. पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया है. मृतक के पिता के बयान पर 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ::: डीजे रथ से कुचल कर शशि कुमार की हत्या करने के मामले में उसके पिता कृष्ण कुमार भगत के बयान पर 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी जो फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें