30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी डयूटी को लेकर बैंकों में कामकाज रहेगा बाधित

चुनावी डयूटी को लेकर बैंकों में कामकाज रहेगा बाधित

मुजफ्फरपुर.

जिस क्षेत्र में चुनाव है वहां बैंक बंद हैं, लेकिन जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र जो वैशाली लोकसभा के अंतर्गत आते हैं, वहां बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी. लेकिन बैंक शाखाओं के कर्मियों की चुनावी डयूटी लगी है. ऐसे में जहां शाखा खुलेगी और वहां के कर्मी चुनावी डयूटी में हैं तो वहां काम बाधित रहेगा. सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि जहां चुनाव होता है वहां नियमानुसार बैंकों की छुट्टी रहती है. वहीं जिस क्षेत्र में चुनाव नहीं है वहां बैंक शाखाएं खुली रहेंगी. मुजफ्फरपुर जिले में दो लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर व वैशाली है. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को चुनाव है. ऐसे में इस क्षेत्र में आने वाले इलाकों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. वहीं वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली शाखाएं खुलेंगी. अगर वहां के कर्मियों की डयूटी भी चुनाव में लगी होगी तो वहां काम प्रभावित होता है.

कई बैंकों के एटीएम कैशलेस

चुनावी डयूटी को लेकर बैंक के साथ एटीएम में कैश लोडिंग का काम भी प्रभावित हुआ है. अखाड़ाघाट, अहियापुर, बैरिया, ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा, गोबरसही, कलमबाग रोड सहित कई इलाकों में बैंक के एटीएम कैशलेस थे. कुछ एटीएम के बाहर एटीएम खराब का बोर्ड टंगा हुआ था. शनिवार को जिन बैंकरों की चुनाव में डयूटी लगी थी उन्हें डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री के लिए जाना था. रविवार को छुट्टी और सोमवार को चुनाव डयूटी. ऐसे में कई बैंकों के एटीएम में कैश लोडिंग का काम प्रभावित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें