Live-in Relationship: मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली महिला लिव इन रिलेशनशिप में रहने को तैयार नहीं हुई तो शातिर उसकी 21 साल की बेटी को भगा ले गया. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एनएचएआइ में कार्यरत एक चालक को नामजद आरोपी बनाया है. महिला का आरोप है कि जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने उसकी बेटी को फांसने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर बातचीत करता था. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.
पति से अलग रह रही थी महिला
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने बताया है कि वह मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वर्तमान में वह सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले में रह रही है. 21 नवंबर 2024 को वह अपना इलाज कराने के लिए एसकेएमसीएच चली गयी थी. वापस लौटी तो उसकी 21 वर्षीय पुत्री घर से गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसकी बेटी का पता नहीं चल पाया. महिला का कहना है कि वह अपने पति से पिछले 18 साल से अलग रह रही है. उनका बेटा भी बाहर रहता है, इसी वजह से आवेदन देने में देरी हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला ने घटना के पीछे कारण यह बताया है कि एक व्यक्ति जो एनएचएआइ में चालक है, वह उससे दोस्ती करके लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था. लेकिन, उसके इनकार करने पर उसकी बेटी को भगा ले गया है. उसने अपने नंबर से सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर उसकी बेटी को फंसा कर अपने साथ ले गया. थानेदार रमन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.
Also Read: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर में बहाया