31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की शादी के लिए गये थे मैरिज हॉल, बंद घर से चोरों ने समेट लिया आठ लाख का सामान

बेटी की शादी के लिए गये थे मैरिज हॉल, बंद घर से चोरों ने समेट लिया आठ लाख का सामान

Audio Book

ऑडियो सुनें

: काजीमोहम्मदपुर थाना के पड़ाव पोखर लेन – 2 बैंकर्स कॉलोनी की घटना : रेलवे ट्रैक किनारे से पुलिस ने घर से दो पेटी व बक्सा किया बरामद : चोर 2.75 लाख नकदी व 4.5 लाख की ज्वेलरी पर हाथ किया साफ संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर लेन नंबर – 2 निवासी बैंकर्स कॉलोनी मुश्ताक अहमद के बंद घर से चोरों ने आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय गृहस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ बेटी की शादी के लिए दीपक सिनेमा रोड स्थित रॉयल मैरिज हॉल में गए थे. चोर बंद घर को निशाना बनाते हुए 2.75 लाख नकदी व 4.5 लाख की ज्वेलरी समेत आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिये. घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में मंगलवार को चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने गृहस्वामी के घर से चोरी दो पेटी, आभूषण का खाली डब्बा को रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद कर लिया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मो. मुशताक अहमद ने बताया है कि बीते पांच अप्रैल को उनकी बेटी की शादी थी. इस कारण पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाम छह बजे दीपक सिनेमा रोड स्थित रॉयल मैरिज हॉल में चले गए थे. रात्रि एक से दो बजे के बीच में उनके पड़ोसी ने मोबाइल पर फोन पर सूचना दी कि कुछ लोग आपके घर के दरवाजे का ताला काट रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद उनके रिश्तेदार व मित्र उनके घर पर पहुंचे. देखा कि घर के मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला कटा हुआ था. कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. एक कमरे में शादी के खर्च के लिए दो लाख 75 हजार नकदी रखा हुआ था. दूसरे कमरे में शादी से संबंधित ज्वेलरी इसमें सोने के गले का हार, सोने की चेन सेट, हाथ का कंगन, अंगूठी, झुमका व पैतृक सोने आदि चोरी कर ली. इसकी कीमत 4.50 लाख के आसपास थी. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना में स्मैकियर गिरोह के शामिल होने की आशंका है. पुलिस उनको चिन्हित करके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel