17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में घुसा पानी, जूता खोल अंदर गए चिकित्सक

बारिश से एसकेएमसीएच का भी बुरा हाल है. माइक्रोबायोलाॅजी, पैथोलाॅजी, एनाटॉमी, फिजियोलाॅजी विभाग का ग्राउंड फ्लोर जलमग्न हो गया. स्थिति यह है कि ग्राउंड फ्लोरमें घुटने तक पानी लगा है. डॉक्टर व कर्मचारियों को जूता खोल कर अपने विभाग तक जाना पड़ा.

मुजफ्फरपुर. बारिश से एसकेएमसीएच का भी बुरा हाल है. माइक्रोबायोलाॅजी, पैथोलाॅजी, एनाटॉमी, फिजियोलाॅजी विभाग का ग्राउंड फ्लोर जलमग्न हो गया. स्थिति यह है कि ग्राउंड फ्लोरमें घुटने तक पानी लगा है.

डॉक्टर व कर्मचारियों को जूता खोल कर अपने विभाग तक जाना पड़ा. कोरोना की रिपोर्टिंग के लिए माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के कर्मचारी को प्राचार्य कार्यालय में शिफ्ट करना पड़ा. इसके कारण देर शाम तक रिपोर्ट जारी की गयी.

वहीं पैथोलाॅजी व माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में पानी घुसने से जनरल मरीज का भी बल्ड सैंपल नहीं लिया गया. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में बारिश के पानी घुसने के कारण विभाग को प्राचार्य कार्यालय में शिफ्ट करना पड़ा. विभागाध्यक्ष यहीं से काम कर रहे है.

इध्मर, जफ्फरपुर. झमामझ बारिश से सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया. निकासी नहीं होने से प्रसव वार्ड के गलियारे के साथ कक्ष में भी पानी भरना शुरू हो गया है. कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह की स्थिति रही तो अबकी बार लेबर रूम में पानी घुसेगा. इसी तरह सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड के साथ सामान्य ऑपरेशन थियेटर व इमरजेंसी के सामने पानी जमा हो गया है.

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ हसीब असगर ने बताया कि नगर निगम को कई बार लिखा जा चुका है. जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है. दूसरी ओर अपनी महिला रिश्तेदार का प्रसव कराने आयी कामनी कुमारी ने बताया कि एक दिन पहले बारिश हुई थी, रात को जमकर बारिश हुई तो पूरे वार्ड में पानी भर गया.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें