17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ को देंगे मतदाता सूची

सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ को देंगे मतदाता सूची

मुजफ्फरपुर.

सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ को मतदाता सूची दी जायेगी. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ को अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध करानी है. जिला के तहत गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज विधानसभा खंडों के दो सेट में फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध करायी जा रही है. इसे अपने स्तर से सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ को उपलब्ध करा दें.प्रत्येक बूथ पर यह सूची उपलब्ध होती है. वोटिंग में इस दस्तावेज की अहम भूमिका होती है. इसी मतदाता सूची के आधार पर बूथ पर वोटिंग से पहले मतदाताओं की जांच की जाती है. बूथ पर बैठे मतदान कर्मी मतदान करने आये वोटर के इपिक नंबर की जांच इसी से करते हैं. वोटर के पास जो फोटोयुक्त मतदाता स्लिप व मतदाता पहचान पत्र होता है, उससे इसका मिलान किया जाता है.

आयोग को मिलीं पांच शिकायतें, कार्रवाई के दिये निर्देशमुजफ्फरपुर. निर्वाचन आयोग को जिले से चुनाव संबंधित पांच शिकायतें मिली हैं. मामले में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह विशेष सचिव आलोक रंजन घोष ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को शिकायत पत्र की प्रति भेजते हुए जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इसमें कांटी थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी संजय कुमार ने कांटी सीओ पर आपराधिक मामला चालित रहने के संबंध में, मझौलिया रोड निवासी महेश प्रसाद सिन्हा ने मतदान केंद्रों पर शौचालय की समुचित व्यवस्था के संबंध में शिकायत की है.इधर, मनोज कुमार ने कॉलेज के बड़ा बाबू अरविंद कुमार द्वारा छात्रों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, धमकाने व दलित-महादलित छात्रों के खिलाफ छात्रों को भड़काने की शिकायत की है. वहीं दो शिकायतें ईमेल के माध्यम से की गयी हैं. इसमें चुनाव डयूटी के नाम पर सभी तरह के सरकारी विभागीय कार्य शिथिल कर देने के संबंध में और वोट डालने के लिए अपने कॉलेज में पोस्टल बैलेट की व्यवस्था के संबंध में शिकायत की गयी है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इन सभी शिकायत में नियमानुसार जरूरी कार्रवाई किये जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें