मुजफ्फरपुर. वैशाली सांसद वीणा देवी ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत नये रेल लाइन साहेबगंज के रास्ते मोतीपुर राजा पट्टी तक का काम शुरू नहीं होने पर ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने कहा कि 58 किमी का रेल लाइन बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है, जबकि यह इस क्षेत्र का लाइफ लाइन है. इसके बन जाने और रेल चालू हो जाने से क्षेत्र का काफी विकास होगा. रोजगार के अवसर खुलेंगे और हमारे यहां के बेरोजगार लोगों का बड़े शहरों में पलायन रुकेगा. सांसद ने नये रेल लाइन का काम शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी्
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है