वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने अंतर्राज्यीय नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार की शाम रेल थाना थावे के प्लेटफॉर्म संख्या एक से मो सदरे आलम और महताब आलम को गिरफ्तार किया गया. दोनों नशाखुरानी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने समस्तीपुर, छपरा, सुगौली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और लखनऊ स्टेशनों पर भी नशा खिलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. समस्तीपुर रेल थाना में पहले से दर्ज एक अज्ञात मामले की जांच के दौरान एक गिरफ्तारी हुई थी. उसी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के आधार पर थावे स्टेशन पर दो और गिरफ्तारियां हुई हैं. जीआरपी थाना थावे, जीआरपी थाना समस्तीपुर और तकनीकी शाखा, रेल मुजफ्फरपुर के सहयोग से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है