डी-18
बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन बिहार स्टेट का कार्यक्रममजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन बिहार स्टेट के तत्त्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूनियन के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद की अगुवाई में दो सौ से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. प्रथम सत्र में मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्त्व, मजदूरों के त्याग, बलिदान व संघर्षों की चर्चा हुई. वक्ताओं ने कार्य के घंटे निर्धारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक आंदोलनों की गाथा साझा की. द्वितीय सत्र में संगठनात्मक चर्चा की गयी. इसमें अध्यक्ष व सचिव सहित विभिन्न वक्ताओं ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन को सशक्त-एकजुट बनाये रखने पर बल दिया गया. अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि “जब संगठन सही नेतृत्व में होता है, तब सदस्यों का भविष्य सुरक्षित होता है. एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है.
एकजुट हाेंगे तो आगे बढ़ सकेंगे
उपाध्यक्ष कॉमरेड अरविंद राम ने शाखा से लेकर राज्य स्तर तक एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया. सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने “वन फॉर ऑल एंड ऑल फॉर वन” के सिद्धांत को दोहराते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा किसी एक सदस्य पर किया गया आक्रमण पूरे संगठन पर आक्रमण माना जायेगा. उपाध्यक्ष अरविंद राम, उपाध्यक्ष चंद्र कुमार, सचिव पंकज ठाकुर, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी रविंद्र ठाकुर, शैलेश, एनओबीडब्ल्यू के संगठन महामंत्री उपेंद्र कुमार, बीपीबीइए के चेयरमैन सच्चिदानंद सिंह सहित कई अन्य संजय, अनिल, शिव शंकर झा, सूचित आर्या, बिनय, उमेश सिंह, संदीप कुमार, ज्ञानी राम, कुमार गौरव, अनिल, विनायक, संतोष पांडे, अशोक, रवि गुप्ता, अशोक व अन्य ने विचार व्यक्त किये. कॉमरेड संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

